There was a wave of happiness among the fans, Indian team reached the semi-finals among the WTC matches, know who will compete with them now.

अभी WTC के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत लगातार पिछले 2 सीजन से WTC  के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ था, लेकिन फाइनल नहीं जीत पाया था।  2021 में भारत को न्यूजीलैंड ने हराकर कोई भी ICC ट्रॉफी अपने नाम किया। वहीं 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत लगातार तीसरी बार WTC  के फाइनल में पहुंचने की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। भारत का तीसरी बार फाइनल खेलना लगभग पक्का है, क्योंकि इग्लैंड के खिलाफ जीत ने भारत की स्थिति मजबूत कर दी है। वहीं अब भारत का मुकाबला औसत टीमों के साथ है। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टीम को चुनौती मिल सकती है।

इस बीच भारतीय टीम को ऊंचाई पर लेकर जाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाली मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। मुंबई की रणजी टीम से निकलकर भारतीय टीम में शामिल हुए खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी है। सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, जहीर खान, अजीत अगरकर, रोहित शर्मा आदि महान खिलाड़ी हैं जो रणजी मुंबई की टीम से खेल चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

क्वाटर फाइनल में बड़ौदा को हराया

फैंस के बीच दौड़ी ख़ुशी की लहर, WTC मुकाबलों के बीच सेमीफाइनल में पहुंची भारत की टीम, जानें अब किससे होगा मुकाबला 1

मुंबई और बड़ौदा के बीच क्वाटर फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन पहली पारी में मुंबई की टीम को बढ़त मिल गई थी जिसके आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नॉकआउट मुकाबले में मैच ड्रॉ होने पर पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को विजेता चुन लिया जाता है। मैच के आखिरी दिन बड़ौदा को जीत के  लिए 570 रन बनाने थे, लेकिन बड़ोदा दूसरी पारी में 30 ओवर की बल्लेबाजी में तीन विकेट पर 121 रन ही बान पाई और मैच ड्रॉ हो गया।

पहली पारी में मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए थे। बड़ौदा की पहली पारी 348 पर सिमट गई। पहली पारी में मामूली सी बढ़त हासिल करने वाली मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में 569 रन बनाए थे।

इन टीमों के बीच होगा सेमी मुकाबला

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस सीजन के सेमी फाइनलिस्ट तय हो गए हैं।  चार टीमें जो सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं, उनमें मुंबई, विदर्भ, मध्यप्रदेश और तमिलनाडु की टीम है। सेमीफाइनल के मुकाबले 2 मार्च से खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल विदर्भ और मध्यप्रदेश के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई का सामना तमिलनाडु से होगा।

Advertisment
Advertisment

सबसे ज्यादा रणजी ट्रॉफी मुंबई के नाम

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इतिहास में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने का रिकॉर्ड मुंबई की रणजी की टीम के पास है। मुंबई ने सबसे ज्यादा  41 बार रणजी का खिताब अपने नाम किया है। कर्नाटक इस माममें दूसरे नंबर है जिसने 8 बार खिताब अपने नाम किया है। तीसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है, जिसने 7 बार यह खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़ेंःविराट कोहली के पिता बनते ही आई एक बुरी खबर, दिग्गज क्रिकेटर ने भारत की टीम से खेलने से किया इंकार