These 15 Indian players left Team India together, will now play international cricket from America forever

भारत में क्रिकेट को खुब पसंद किया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. हालांकि, कुछ युवा क्रिकेटर तो बन जाते हैं लेकिन टीम इंडिया में खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाता है. इसी वजह से कई सारे क्रिकेटर्स किसी और देश का रूख कर लेते हैं. आज के इस लेख में हम आपको 15 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने भारतीय मूल के होने के बावजूद भी भारत छोड़कर अमेरिका का रूख कर लिया है.

इन 15 खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत देश!

These 15 Indian players left Team India together, will now play international cricket from America forever

Advertisment
Advertisment

इन दिनों अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. जिसमें दुनियाभर के तमाम देशों ने हिस्सा लिया है. अमेरिका की टीम ने भी हिस्सा लिया है लेकिन अमेरिका की टीम के स्क्वॉड में शामिल 15 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. ये 15 खिलाड़ी कुछ इस प्रकार है-

प्रणव चेट्टीपलायम (WK), आर्यमन सूरी, सिद्धार्थ कप्पा, ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, अमोघ अरेपल्ली, पार्थ पटेल, रयण भगनि, ख़ुश भलाला, अतीन्द्र सुब्रमण्यन, आर्य गर्ग, मानव नायक, आरिन नाडकर्णी, आर्यन बत्रा, भव्या मेहता

जी हां ये 15 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं और ये खिलाड़ी फिलहाल अमेरिका की टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. हालांकि, भारतीय फैंस इन खिलाड़ी के फैसले से खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर इनका विरोध कर रहे हैं.

अमेरिका के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन खिलाड़ियों ने अब भारत को छोड़ दिया है और अब अपना क्रिकेट करियर अमेरिका में देख रहे हैं. ये खिलाड़ी अब अमेरिका के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलते हुए नज़र आने वाले हैं. हालांकि, भारतीय फैंस इस ख़बर को सुनने के बाद से काफी ज्यादा उदास नज़र आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच जय शाह ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, सिर्फ 2 टेस्ट खेले इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki