These 2 players are not even eligible to play Ranji, but Team India is playing because of Dravid quota.

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर भारतीय खिलाड़ियों का सपना होता है। कुछ खिलाड़ियों का यह सपना पूरा हो जाता है तो कोई चुक जाता है। चूक जाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अभिमन्यू ईश्वरन हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम में जगह तो बना लिए, लेकिन कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) उन्हें बगैर खिलाए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम से बाहर कर दिया।वहीं राहुल द्रविड अपने चहेते खिलाड़ी को बार- बार टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग में जगह दे देते हैं।

फिलहार टीम इंडिया (Team India) में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतर नहीं रहा फिर भी टेस्ट टीम में राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के चहेते होने की वजह से चुन लिए गए। इनके मौजूदा प्रदर्शन को ध्यान में रखकर रणजी की टीम बनाई जाए तो इनका वहां भी चयन नहीं होगा, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौके मिल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

रजत पाटीदार

रणजी खेलने के भी लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन द्रविड़ कोटे की वजह से खेल रहे टीम इंडिया 1

निजी कारणों कता हवाला देकर सीरीज से नाम वापस लेने वाले विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को शामिल किया गया, लेकिन पाटीदार इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने दो मैच की चार पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। पाटीदार पहले मैच की पहली पारी में जरूर 32 रन बनाकर ठीक शुरुआत की, लेकिन पारी आगे नहीं बढ़ा पाए साथ ही इसके अलावा तीनों पारी में 9, 5 और 0 रन ही बना पाए।

पाटीदार के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकाड़ों की बात करें तो यहां पर उऩका प्रदर्शन कमाल का रहा है। पाटीदीर 57 मैच की 97 पारियों में 4046 रन बनाए हैं। 44 की औसत के साथ 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।

केएस भरत

टीम इंडिया (Team India) का एक और खिलाड़ी जिसे राहुल द्रविड (Rahul Dravid) बार-बार मौका दे रहें हैं, लेकिन निराश ही किया है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (Srikar Bharat) अभी तक 7 टेस्ट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। भरत विकेट कीपिंग के दम पर लगातार प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हुए हैं। तीसरे टेस्ट में भले ही उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, लेकिन टीम में बरकरार रखा गया है। भरत टीम इंडिया के लिए 7 मैचों की 12 पारियों में 221 रन ही बना पाए हैं।

Advertisment
Advertisment

भरत का भी फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 96 मैचों की 152 पारियों में  36 की औसत के साथ 5101 रन बनाए हैं। भरत के बल्ले से 10 शतक और 27 अर्धशतक निकला है। भरत ने 308 रनों की विशाल पारी भी खेली है।

यह भी पढ़ेंःटेस्ट और टी20 में धूम मचा रहे ये बल्लेबाज, लेकिन कोच राहुल द्रविड नहीं समझते ODI लायक, अब तक नहीं दिया डेब्यू का मौका