Remember the faces of these 3 Indian players, played their last test in Dharamshala, one even told the date of retirement

Team India: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 1 पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। इससे सभी फैन काफी खुश हैं। लेकिन यह सीरीज भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है।

हो सकता है इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के जीत के हीरो रहे खिलाड़ियों में से कुछ संन्यास का ऐलान कर दें। आज के अपने इस आर्टकिल के जरिए हम उन्हीं में से 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताए जा रहे हैं, जिनके लिए यह सीरीज आखिरी सीरीज हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Team India ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Remember the faces of these 3 Indian players, played their last test in Dharamshala, one even told the date of retirement

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर आता है, जोकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसको लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि जिस भी दिन उन्हें मन करेगा कि अब वह आगे नहीं खेलना चाहते संन्यास ले लेंगे।

मालूम हो कि उनकी उम्र 37 साल होने वाली है। ऐसे में लगातार टेस्ट जैसा बड़ा फॉर्मेट खेलना संभव नहीं है। जिस वजह से वह रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित ने 5 मैचों में कुल 400 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

आर अश्विन (R Ashwin)

टीम इंडिया (Team India)  के लीजेंड स्पिनर आर अश्विन की उम्र 37 साल हो गई है और साथ ही उन्होंने अपने जीवन ने कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। ऐसे में हो सकता है कि यह टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज हो। चूंकि इस सीरीज के बाद भारत को अगली टेस्ट सीरीज सितम्बर में महीने में खेलनी है, जोकि बांग्लादेश से खेली जाएगी। युवाओं को मौका देने के लिए वह ऐसा फैसला ले सकते हैं। इस सीरीज में अश्विन ने सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए थे।

Advertisment
Advertisment

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 232 रन बनाने के साथ ही साथ 19 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। जडेजा की उम्र 35 साल है और उन्हें कई बार इंजरी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में काफी हद तक उम्मीदें हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

हालांकि तीनों खिलाड़ियों के प्लान्स को लेकर अभी भी कुछ अनुमान लगाना गलत हो सकता है। लेकिन तीनों खिलाड़ियों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: RCB को चैंपियन बनाने के लिए विराट कोहली ने चली चाल, अचानक PSL में ट्रॉफी जिताने वाले दिग्गज की कराई टीम में एंट्री