These 3 players have already made their settings before Rohit-Dravid, will play World Cup despite facing trouble in IPL

IPL 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह बनाने के लिए इन दिनों तमाम भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं और उनमें से कुछ खिलाड़ी इसमें कामयाब भी हुए हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे ही भी हैं, जिनका आईपीएल से कुछ लेना देना नहीं है।

यानी आईपीएल सीजन 17 (IPL Season 17) में लगातार फ्लॉप होने के बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही तीनों खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल में फ्लॉप होकर भी वर्ल्ड कप खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL में फ्लॉप होने के बावजूद इन खिलाड़ियों को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका!

These 3 players have already made their settings before Rohit-Dravid, will play World Cup despite facing trouble in IPL

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद जिन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है उनमें पहला नाम हार्दिक पांड्या का है। चूंकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में उनका टीम में शामिल होना तय भी है और जरुरी भी है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक हार्दिक पांड्या ने 8 मैचों में सिर्फ 151 रन बनाए हैं और मात्र 4 विकेट ही चटका सके हैं।

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

हार्दिक पांड्या के बाद अगर किस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल सकता है तो वह रविंद्र जडेजा हैं। चूंकि पता नहीं क्या मगर उनको लेकर सिलेक्शन कमेटी के मन में एक अलग सा सॉफ्ट कार्नर है। यानी उन्हें कैसे भी टीम में शामिल कर ही लिया जाता है। इस आईपीएल सीजन उन्होंने अब तक 8 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 157 रन निकले हैं।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद जिन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है उनमें तीसरा नाम मोहम्मद सिराज का है। सिराज बीते कई टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें इस बार भी मौका दिया जाना तय है। इस सीजन अब तक वह सिर्फ 5 विकेट (7 मैच) ही चटका सके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को लगा झटका, दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल