These 3 players have grown old, yet at the age of retirement they are dreaming of returning to Team India.

भारतीय टीम (Team India) से एक बार जिस खिलाड़ी का पत्ता कट जाता है फिर वापसी मुश्किल हो जाती है,। तीन ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है अब उनकी वापसी की उम्मीद ना के बराबर है, क्योंकि फॉर्म के साथ फिटनेस भी इन खिलाड़ियों का बेहतर नहीं रहा है। उसके बाद भी ये तीनों खिलाड़ी अभी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं।

जी हां मैं बात कर रहा हूं  बुड्ढे हो चुके अमित मिश्रा (Amit Mishra), इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhwan) के बारे  में तीनों खिलाड़ियों की उम्र 40 की तजलीज पर है उसके बाद भी टीम में वापसी आस लगाए हुए हैं और अभी तक  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया है।

Advertisment
Advertisment

41 साल के मिश्रा अभी नहीं लेंगे सन्यास

बुड्ढे हो चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी संन्यास लेने की उम्र में टीम इंडिया में वापसी का देख रहे ख्वाब 1

लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भारतीय टीम (Team India)के लिए आखिरी बार 2017 में मैच खेला था। उसके बाद सेमिश्रा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। 41 साल के हो चुके हैं मिश्रा ने भारत के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से 156 विकेट हासिल किए हैं। 72 रन देकर 7 विकेट लेना मिश्रा का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है। घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल (IPL) में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी मिश्रा भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं बना पाए। हाल ही में संन्यास के सवालों पर मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा अभी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

धवन को है वापसी की उम्मीद

बुड्ढे हो चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी संन्यास लेने की उम्र में टीम इंडिया में वापसी का देख रहे ख्वाब 2

शिखर धवन (Shikhar Dhwan) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।उन्होंने आखिरी टेस्ट 2018, जबकि आखिरी टी20 मैच 2021 में खेला था. वहीं, आखिरी वनडे मैच 2022 में खेला था। युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन को  देखते हुए धवन की  टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है। धवन के प्रदर्शन के साथ फिटनेस भी मायने रखता है। धवन 38 की उम्र पार कर चुके हैं, ऐसे में वापसी करना आसान नहीं है फिर भी धवन वापसी की आस लगाए हैं और अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है।

Advertisment
Advertisment

इशांत शर्मा 2021 से हैं टीम से बाहर

बुड्ढे हो चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी संन्यास लेने की उम्र में टीम इंडिया में वापसी का देख रहे ख्वाब 3

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) भारत के लिए आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट श्रृंखला के दौरान खेला था। इसके बाद से  इशांत लगातात टीम से  बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए 199 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें 434 विकेट हासिल किए हैं। इशांत भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 35 साल के इशांत की वापसी अब मुश्किल लग रही है।

यह भी पढ़ेंःकोहली ने खोज निकाला RCB को अकेले दम पर पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, विराट IPL 2024 में करा रहे वाइल्डकार्ड एंट्री