These 3 players of Team India facing consequences after they messed with Jay Shah

Team India: भारतीय टीम में हर साल कई क्रिकेटर आते हैं। ये सभी घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में अपनी प्रतिभा का परिचय देने के बाद टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाते हैं। हालांकि इनमें से कुछ प्लेयर्स ऐसे होते हैं, जो जितनी जल्दी टीम में आते हैं, उतनी ही जल्दी बाहर भी चले जाते हैं।

इसके पीछे की वजह अमूमन उनकी प्रदर्शन में अनिरंतरता, अनुशासनहीनता व बोर्ड या टीम मैनेजमेंट से तकरार होती है। फिलहाल ऐसे तीन भारतीय क्रिकेटर का करियर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ मतभेदों के चलते दांव पर लगा है। कौन हैं वो खिलाड़ी व उनके क्या मसले हैं, आइए विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan

बिहार के पटना से आने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने मानसिक तनाव का हवाला देकर बीसीसीआई से छुट्टी ली थी। हालांकि इसके बाद वह पार्टी करते हुए नजर आए थे। वहीं पिछले दिनों बीसीसीआई ने ईशान को रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलने का फरमान जारी किया, तब वह टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल 2024 की तैयारी करते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें: Hrithik Shokeen Biography: ऋतिक शौकीन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

पिछले कुछ समय तक टीम इंडिया (Team India) के लिए तीनों फॉर्मैट के परमानेंट खिलाड़ी रहे श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। गौरतलब है कि उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई थी। हालांकि टीम से बाहर होने के बाद वह विज्ञापन वगैरह की शूटिंग में जुट गए। बीसीसीआई ने जब पिछले दिनों श्रेयस को रणजी ट्रॉफी 2024 खेलने के निर्देश दिए, तो उन्होंने इसका पालन नहीं किया।

दीपक चाहर

Deepak Chahar
Deepak Chahar

टीम इंडिया (Team India) के होनहार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरे पर चोट से वापसी की। हालांकि उन्हें एक मैच के बाद निजी कारणों से अपने घर लौटना पड़ा था। तब से लेकर अब तक उन्होंने एक भी पेशेवर मुकाबला नहीं खेला। पिछले दिनों बीसीसीआई ने चाहर को भी रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा लेने का आदेश दिया। हालांकि इसका पालन करना तो दूर यह 31 वर्षीय क्रिकेटर इंटरव्यू देने और अपने ब्रांड का प्रोमोशन करने में लगे हुए थे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल होंगे भारत के कप्तान, इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा नेपाल के खिलाफ मार्च से टी20 सीरीज खेलने का सुनहरा मौका