these-3-players-who-have-been-playing-for-team-india-since-10-years-ago-still-consider-themselves-youngsters-and-get-out-when-needed

टीम इंडिया (Team India) में टैलेंट की भरमार है। मौजूदा समय में एक स्थान के लिए चार से पांच खिलाड़ियों के बीच संघर्ष चलता रहता है। कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो आते के साथ ही अपने प्रदर्शन के दम पर खुद का स्थान पक्का कर लेते हैं और टीम के लिए भरोसेमंद चेहरा बन जाते हैं।

वहीं कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो डेब्यू करने बाद इक्का-दुक्का मैचों में बेहतर खेलकर सालों साल टीम इंडिया (Team India) से जुड़े रहते हैं, लेकिन खुद को साबित कर पाने में असफल साबित होते हैं। वे खुद को युवा ही समझ रहे होते हैं।

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने 10 साल पहले ही टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर लिया, लेकिनअपने प्रदर्शन से आज भी युवा ही बने हुए हैं।

राहुल ने 2014 में ही कर लिया था डेब्यू

टीम इंडिया (Team India) के 31 साल के स्टार खिलाड़ी लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने टीम के लिए दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में डेब्यू किया था। राहुल तब से लगातार तीनों फॉर्मेख खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया (Team India) के भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं बन पाए हैं।

युवा होने के सहारे लगातार टीम में जगह बना लेते हैं। राहुल अब तक 49 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें इन्होंने क्रमश  2755, 2820 और 2265 रन बनाए हैं।

संजू कब भरोसे पर खड़े उतरेंगे ?

जिंम्बाबे के खिलाफ 2015 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने वाले 29 साल के संजू-सैमसन (Sanju Samson)  खुद को अभी भी भारतीय क्रिकेट का युवा खिलाड़ी ही मान रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल और घरेलू मैचों में बेहतर क्रिकेट खेलकर टीम (Team India) में जगह पाने वाले  संजू ने आजतक टीम के भरोसे पर खड़े नहीं उतरे हैं, इसी का नतीजा है कि 2015 में टी-20 में डेब्यू करेन वाले संजू को  वनडे डेब्यू करने में 6 साल लग गए। इनका वनडे डेब्यू 2021 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ।

संजू  सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक 16 एकदिवसीय और 25 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से संजू के बल्ले से क्रमश 510 और 374 रन ही निकल पाए हैं. संजू का अभी भी टेस्ट डेब्यू होना बाकी है।

अक्षर पटेल 2014 से खेल रहे हैं

टीम इंडिया (Team India) का एक और  29 वर्षीय खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भारतीय टीम के लिए जून 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था।लेकिन प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव के कारण टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए।

10 साल पहले डेब्यू करने वाले इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अबतक 12 टेस्ट मैच मैं 858 रन और 50 विकेट हासिल किए हैं। जबकि  वनडे की 57 मैचों में 1972 रन और 60 विकेट अपनी झोली में डाल चुका है। वहीं बात टी-20 की करें तो अक्षर ने 52 मैच में 1186 रन और 49 विकेट अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ेंःIPL 2024 Schedule: आईपीएल 2024 शेड्यूल, डेट, टाइमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड, कप्तान, मैच लिस्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव टेलीकास्ट