These 5 are the best match finishers in IPL history list includes underrated gems like karthik

IPL: आईपीएल के नए संस्करण को लेकर फैंस के बीच उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब से करीब एक हफ्ते के अंदर 17वें सीजन की शुरुआत होगी। आईपीएल 2024 (IPL) में क्रिकेट का रोमांच और भी अधिक बढ़ने वाला है। दरअसल इस साल कई सारे धाकड़ क्रिकेटर पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। इन प्लेयर्स ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। आज हम आपको इस टूर्नामेंट के इतिहास में 5 सबसे सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है। आइए विस्तार से जानते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

MS Dhoni
MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल (IPL) टाइटल जिताने वाले दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व कौशल का क्षमता पूरा विश्व मानता है। हालांकि एक अच्छे कप्तान के साथ-साथ वह बेहतरीन विकेटकीपर और सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर भी हैं। धोनी का नाम टूर्नामेंट के इतिहास के बेस्ट फिनिशर की सूची में पहले पायदान पर मौजूद है। दरअसल इस खिलाड़ी ने 27 बार नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। बता दें कि वह 14 सीजन सीएसके और 2 सीजन में राइजिंग पुण सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सरफराज खान की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सीएसके की सफलता में अहम योगदान दिया है। इस खिलाड़ी ने पिछले साल गुजरात टाइटंस के विरुद्ध फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को पांचवी बार चैंपियन बनाया था। बता दें कि ऐसा कारनामा वह पहले भी कर चुके हैं। आईपीएल (IPL) इतिहास के बेस्ट मैच फिनिशर की सूची में दूसरे पायदान पर मौजूद इस खिलाड़ी ने 25 दफा नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाने का कार्य किया है।

यूसुफ पठान

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान (Yusuf Pathan) का अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। हालांकि इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में काफी नाम कमाया। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को कई बार हारे हुए मुकाबले जिताए हैं। उनका नाम टूर्नामेंट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर की लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद हैं। उन्होंने 22 बार नाबाद रहते हुए अपनी टीम को मैच जिताने का काम किया है। बता दें कि वह राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

हाल ही में दिनेश कार्तिक ने आईपीएल (IPL) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 17वां सीजन उनका आखिरी होने वाला है। उन्होंने आईपीएल में केवल 2 मुकाबले ही मिस किए हैं। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर की लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद इस खिलाड़ी ने कुल 22 बार नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

Advertisment
Advertisment

डेविड मिलर

David Miller
David Miller

साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर का दबदबा आईपीएल (IPL) में भी रहा है। कई टीमों का प्रतिनिधित्व करने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का नाम आईपीएल (IPL) इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर की लिस्ट में पांचवे पायदान पर मौजूद है। उन्होंने 21 बार नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा के साथ हो रहा है भेदभाव, प्रैक्टिस मैच से हिटमैन को किया बाहर