these 5 Indian player's livelihood depends completely on IPL

IPL: अब से कुछ ही महीनों बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ भारत में आयोजित किया जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है। पहले हाफ के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है। 23 मार्च को रंगारंग कार्यक्रम के बाद पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें वो भी प्लेयर्स मौजूद होंगे जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उनकी आजीविका ही इसी लीग के ऊपर निर्भर हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। हालांकि इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बावजूद वह आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। इसके लिए यह फ्रेंचाइजी 4 करोड़ 20 लाख की फीस देती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IND VS ENG: धर्मशाला टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड ने चली भयंकर साजिश, पूर्व खिलाड़ियों की कराई टीम में वापसी

शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारतीय टीम में “गब्बर” के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस समय भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। तब से वह केवल आईपीएल (IPL) में ही खेलते हुए दिखे हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने 2024 में 8.25 करोड़ की फीस पर रिटेन किया था। एक बार फिर वह आगामी 7वें संस्करण में इस टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देने वाले हैं।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आगामी आईपीएल (IPL) सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस टीम ने 2024 ऑक्शन से पहले उनकी फीस 6.50 करोड़ पर उन्हें रिटेन किया था। हालांकि टीम इंडिया में उनकी वापसी की राहें इस समय काफी मुश्किल नजर आ रही है। गौरतलब है कि पिछले एक साल से वह टीम से बाहर हैं।

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

टीम इंडिया में टेस्ट विशेषज्ञ की छवि वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पिछले साल वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि उन्होंने पिछले आईपीएल (IPL) के दौरान सीएसके की तरफ से एक अलग रूप दिखाया था, जहां वह विरोधी गेंदबाजों की बखियां उधेड़ते हुए नजर आए थे। बता दें कि इस टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर खरीदा था। ऐसे में उनका घर फिलहाल इस लीग में खेलकर ही चल पा रहा है।

Advertisment
Advertisment

इशांत शर्मा

Ishant Sharma
Ishant Sharma

भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने लगभग तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। दरअसल उनके प्रदर्शन में अनिरंतरता के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि यह लंबे कद का खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेलता हुए नजर आता है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। फिलहाल वह केवल यही लीग खेलते हैं।

 

यह भी पढ़ें: लड़कीबाजी और दारू के चक्कर में इस खिलाड़ी ने अपना करियर किया खत्म, नहीं तो आज होता विराट कोहली से भी बड़ा नाम