टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) अभी श्रीलंका दौरे पर है, इस दौरे पर टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) में भाग लेने के लिए गई है। एशिया कप (Asia Cup) के ठीक बाद टीम इंडिया (Team India) को वनडे विश्वकप में भाग लेना है और जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) वनडे विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है।

ऐसी खबर सुनने में आई है कि, बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी 5 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। चूंकि इस बार वनडे विश्वकप की मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) के पास ही है और ऐसे में टीम इंडिया (Team India) ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है।

Advertisment
Advertisment

जिस दिन बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का अनाउंस करेगी उसी दिन टीम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

अमित मिश्रा और पीयूष चावला
अमित मिश्रा और पीयूष चावला

शिखर धवन

शिखर धवन को लंबे समय से इंडियन मैनेजमेंट के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है, भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। अगर शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा तो ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

मनीष पांडे

मनीष पांडे मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और इस खिलाड़ी ने कई मर्तबा खुद को साबित किया है, लेकिन मैनेजमेंट इनको लगातार नजरअंदाज कर रही है। मनीष ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मनीष ने अपने वनडे करियर में खेले गए 29 मैचों मने 566 रन बनाए हैं।

भुवनेश्वर कुमार

अपनी स्विंग करती हुई गेदों से पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को छकाने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट पूरी तरह से भूल चुकी है। भुवनेश्वर कुमार को अगर मैनेजमेंट के द्वारा विश्वकप में नजरअंदाज किया जाता है तो ये जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। भुवनेश्वर ने अपने वनडे करियर में खेले 121 मैचों में 141 विकेट लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

पीयूष चावला

टीम इंडिया के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अपने करियर का आखिरी मैच साल 2011 के विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ खेला था। तब से लेकर इन्हे लगातार मैनेजमेंट के द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है, अगर मैनेजमेंट इन्हे टीम में शामिल नहीं करती तो ये जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

अमित मिश्रा

दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी लंबे समय से बीसीसीआई मैनेजमेंट के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। अमित मिश्रा ने अपने करियर का आखिरी मैच 2016 में खेला था। तब से लेकर इन्हे लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था। अमित मिश्रा ने 36 वनडे मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं। अगर इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा इस बार नजर अंदाज किया जाता है तो ये जल्द ही अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव हुए बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...