Indian Team For South Africa Series

Suryakumar Yadav: इस समय टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं जिस वजह से टीम मैनेजमेंट ने दिसंबर में साऊथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में जलवा बिखेर रहे खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है और साथ ही टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

वर्ल्ड कप में बिजी हैं ज्यादतर खिलाड़ी

Team India World Cup 2023

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में हुआ है और जहां भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक काबिले तारीफ रहा है जिसमें टीम इंडिया के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं। जिस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देकर साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को शामिल करने का मन बनाया है जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे युवाओं का भी नाम शामिल है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है जहां भारतीय टीम को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम मैनेजमेंट ने टीम का ऐलान करने का फैसला किया है। जिस टीम में ज्यादातर युवाओं को मौका दिया जा रहा है जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवाओं को भी शामिल किया गया है और साथ ही इस टीम की कमान टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा रही है।

सूर्यकुमार यादव को बनाया जाएगा टी20 टीम कप्तान

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने का मन बना लिया है जिसमें उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है। साथ ही टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपने का फैसला किया है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होगा।

बताते चलें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जिन युवा खिलाड़ियों को टी20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिल रहा है, उसमें रियान पराग, अभिषेक शर्मा, रवि तेजा, बिपिन सौरभ और आदित्य तारे का नाम शामिल है।

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए भारत की संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, रवि तेजा, बिपिन सौरभ, आदित्य तारे, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: 5 पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, जो राहुल द्रविड़ के बाद बन सकते हैं टीम इंडिया के नए हेड कोच, फैंस की पसंद नंबर-4