IPL
IPL

मौजूदा समय में भारतीय सरजमींपर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। IPL  में भाग लेने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी आते हैं और यहाँ पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। लेकिन इन दिनों कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा तो हैं मगर IPL फ्रेंचाईजी की प्लेइंग 11 में उन खिलाड़ियों की जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है।

IPL फ्रेंचाईजी के इस रवैये को देखने के बाद स्टार खिलाड़ियों के समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि, IPL की ये फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को आखिरकार कब तक मौका नहीं देती है।

Advertisment
Advertisment

IPL में नहीं मिल रहा है इन खिलाड़ियों को मौका

मौजूदा टीम इंडिया के लिए खेलते हैं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन अपनी IPL टीम में नहीं बना पा रहे जग 1

मुकेश कुमार

टीम इंडिया (Team India)के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पिछले कुछ महीने से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और अब हालात ऐसे हैं कि, दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 में मुकेश कुमार की जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। IPL के पिछले सत्र में मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था।

शार्दूल ठाकुर

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) कई सालों से भारतीय टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं और भारतीय टीम के लिए खेलते हुए शार्दूल ठाकुर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शार्दूल ठाकुर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम से कई मौकों पर अकेले ही अपनी टीम को जीत दिलाई है। शार्दूल ठाकुर IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और CSK की मैनेजमेंट की तरफ से इन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शार्दूल ठाकुर को मैनेजमेंट ने अपने साथ इसी साल जोड़ा है।

वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में उभरे हैं और भारतीय टीम के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण स्पेल किये हैं और इसके साथ ही बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन है। लेकिन इसके बावजूद भी सन राइजर्स हैदराबाद की मैनेजमेंट उन्हें किसी भी मैच की प्लेइंग 11 का हिस्सा नही बना रही है और वो टीम से बाहर चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – अगरकर ने खोज निकाला टी20 वर्ल्ड कप के लिए नंबर-3 का बल्लेबाज, इस खिलाड़ी के चयन पर लगाई मुहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...