RCB
RCB

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। IPL 2024 में बीते दिन RCB और SRH के दरमियान एक मैच खेला गया और इस मैच में SRH की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है। इस मैच के बाद अब पॉइंट्स टेबल की सूरत भी साफ नजर आ रही है और कहा जा रहा है कि, RCB की टीम अब प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाएगी।

इस मैच में मिली करारी शिकस्त के साथ ही RCB के नाम कई बड़े शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं और अब कहा जा रहा है कि, ये रिकॉर्ड RCB के नाम ही दर्ज रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

RCB के नाम दर्ज IPL इतिहास के शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL इतिहास के 3 सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जो है RCB टीम के नाम 1

IPL का सबसे कम स्कोर

RCB की टीम के पास IPL इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है और इस रिकॉर्ड को कोई भी टीम नहीं तोड़ पाएगी। दरअसल बात यह है कि, IPL 2017 में KKR vs RCB के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की टीम महज 49 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। 7 सालों से यह रिकॉर्ड आज भी RCB की नाम दर्ज है और इनके समर्थकों को अक्सर ही इस मैच के स्कोर कार्ड के जरिए ट्रोल किया जाता है।

एक पारी में सबसे अधिक रन खर्च करने वाली टीम

बीते दिन खेला गया RCB vs SRH का मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हुआ और इस मुकबले में गेंदबाजी के डरान RCB की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल बात यह है कि, इस मैच में RCB के गेंदबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 287 रन लुटा दिए और यह आज तक के IPL इतिहास का सबसे बड़ा टोटल है। इसके पहले इसी सत्र में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने एक मैच में 277 रन लुटाए थे।

सबसे अधिक बार 200+ रन खर्च करने वाली टीम

RCB vs SRH मुकबले मे पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH के बल्लेबाजों ने RCB के गेंदबाजों की बेदम कुटाई की और टीम ने 287 रन बनाए। अब तक के आईपीएल इतिहास में RCB के खिलाफ विरोधी टीमों ने कुल मिलाकर 24 मर्तबा 200+ का स्कोर खड़ा किया है। RCB के बाद इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स है जिसके खिलाफ विरोधी टीमों ने 23 मर्तबा 200+ के स्कोर को खड़ा किया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘वहीं बन सकता अगला कोहली…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने 22 साल के इस बल्लेबाज को बताया विश्व क्रिकेट का अगला विराट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...