These two players together took 45 wickets in the England Test series, yet Rohit-Dravid are desperate to throw them out of the World Cup.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो गई है और इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 4-1 से जीत भी लिया है। इस सीरीज में भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिनमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी टिकट लगभग कन्फर्म कर ली है। लेकिन वहीं दो गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिनका 45 विकेट चटकाने के बाद भी वर्ल्ड कप खेलना लगभग असंभव है। आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं, जिनका टी20 वर्ल्ड कप खेल पाना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के ये दो हीरो नहीं खेल सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप

These two players together took 45 wickets in the England Test series, yet Rohit-Dravid are desperate to throw them out of the World Cup.

दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत की ओर से कई खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रर्दशन किया था और उन्हीं में से कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन वहीं इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 2 गेंदबाजों का खेल पाना काफी मुश्किल है। वह दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आर अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं।

अश्विन और जडेजा को नहीं मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका!

बता दें कि हालिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए थे। वहीं रविंद्र जडेजा ने कुल 19 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। दोनों ही गेंदबाजों का पूरी सीरीज जलवा देखने को मिला था। मगर दोनों में से किसी का भी टी20 वर्ल्ड कप खेल पाना संभव नहीं लग रहा है। अश्विन को काफी समय से टी20 टीम में मौका नहीं दिया गया है, जिस वजह से शायद ही उनकी वापसी होगी। वहीं जडेजा की जगह अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खेल सकते हैं।

इस दिन शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहा है, जिसके पहले मुकाबले में अमेरिकी टीम का सामना कनाडा से होगा। वहीं टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। इस टूर्नामेंट में भारत को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाते दिखाई देंगे। वहीं हेड कोच का कार्यभार एक बार फिर राहुल द्रविड़ के कंधों पर होगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: चरित्रहीन निकलीं इन 3 क्रिकेटरों की पत्नी, शादी के बाद भी खूब बनाए पराए मर्द से संबंध, लिस्ट में रोहित का दोस्त भी शामिल