This bowler could have become the second Bumrah, but Rohit Sharma-Virat Kohli ruined his career, now he has become only IPL product.

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ने अपनी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया है और उन्होंने काफी अच्छा भी किया है। लेकिन वहीं दोनों ने कई ऐसे खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया है, जो विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना सकते थे।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें काबिलियत जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जितनी ही है। मगर अब वह सिर्फ आईपीएल प्रोडक्ट ही बनकर रह गया है।

Advertisment
Advertisment

यह गेंदबाज बन सकता था दूसरा जसप्रीत बुमराह!

This bowler could have become the second Bumrah, but Rohit Sharma-Virat Kohli ruined his career, now he has become only IPL product.

दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2020 में डेब्यू करने वाले टी नटराजन (T Natarajan) हैं, जोकि काफी लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं और अब उनकी वापसी के कोई भी आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। काबिलियत के मामले में वह जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। मगर मौका नहीं मिल पाने की वजह से वह अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। इन दिनों वह आईपीएल खेल रहे हैं और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने धुआँ उठा दिया है।

अपने पहले ही मैच में टी नटराजन ने दिखाया जलवा

बता दें कि टी नटराजन (T Natarajan) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का हिस्सा हैं और बीती रात (23 मार्च) उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आईपीएल 2024 (IPL 2024) का अपना पहला मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में मात्र 32 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। हालांकि अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल पाने की वजह से एसआरएच (SRH) को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले को केकेआर (KKR) ने 4 रनों से अपने नाम कर लिया।

कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR VS SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 208/7 रन बनाए। इस दौरान आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 25 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच ने अंतिम ओवर तक कोशिश की मगर 204 रन ही बना सकी और अंत में कोलकाता ने 4 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। केकेआर की जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल (Andre Russell), जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। रसेल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ ही 25 रन देकर दो अहम विकेट भी चटकाए।

टी नटराजन का क्रिकेट करियर

32 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने अब तक टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें क्रमश: 3, 3 और 7 विकेट मिले हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 48 मैचों में 51 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 10 रन देकर 3 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें: 1 रूपए के लायक नही है ये खिलाड़ी, फिर भी शाहरुख खान से फ्री में ऐंठ रहा 24.50 करोड़, SRH के खिलाफ कटाई नाक