This fast bowling all-rounder has become more dangerous than Hardik Pandya and Ben Stokes, there is a lot of noise to become 'Player of the Tournament' in IPL.

अफगानिस्तान के  तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने आगामी IPL में खेलने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। विश्वकप में 97 रन की पारी खेलने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर में आने वाले इस अफगान ऑलराउंडर को गुजरातं टाइटंस् ने बेस प्राइस पर खरीदा है। उमरजई ने अपना बेस प्राइस ने 50 लाख रखा था।

अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) तेज गेंदबाजी करने के साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं। क्रिकेट जगत में उनकी तुलना भारत के हार्दिक पंड्या और इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स से की जाती है। उमरजई हाल ही में एक बयान में कहा है कि वह आईपीएल (IPL) को लेकर काफी उत्सुक हैं। आईपीएल में खेलने का फायदा विश्व कप के मैचों के दौरान मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

IPL से विश्वकप में मिलेगी मदद

हार्दिक पंड्या और बेन स्टोक्स से भी खतरनाक बन गया है यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर, IPL में ' प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने की भरी हुंकार 1

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) ने बांगलादेश प्रीमियर लीग खेलते वक्त क्रिकब्ज को दिए बयान में कहा कि विश्वकप वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा। ऐसे में आईपीएल (IPL) उन्हें विश्वकप की तैयारी में काफी मदद करेगा। उमरजई ने कहा-

“निश्चित रुप से आईपीएल में हिस्सा लेने पर मुझे विश्वकप में मदद मिलेगी। यह एक शीर्ष लीग है और इसमें दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी भाग लेते हैं। यह सभी खिलाड़ी अनुभवी होते हैं इनके साथा खेलने से विश्वकप में काफी मदद मिलेगा।”

आईपीएल की तारीफ की

उमरजई ने IPL की तारीफ करते हुए आगे कहा कि इस लीग के जरिए विश्व कप की तैयारियों को लेकर काफी मदद मिलेगी। यहां खेलने का अनुभव विश्व कप के दौरान काम आएगा। उन्होंने कहा-

“मैं  इस लीग के जरिए विश्वकप के लिए तैयारी करूंगा। यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसके सभी मैच नजदीकी देखने को मिलता है। इस लीग को खेलने में प्लेयर काफी दबाव महसूस करते हैं। भारी भीड़ में मैच खेलना अपने आप में दबाव भरा होता है। यह मेरे लिए काफी अच्छा होगा कि  जो विश्वकप में मेरे सामने आएगा वह आईपीएम  के जरिए मैं पहले ही आदी हो जाउंगा।”

उमरजई का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के लिए  74 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले 23 वर्षीय अफगान ऑलराउंडर उमरजई ने अबतक 70 विकेट हासिल किए हैं। बल्लेबाजी में उमरजई का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इतने ही मैचों में अबतक 802 रन बनाए हैं। इस दौरान उमरजई का स्ट्राइक रेट 133 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंः44 गेंद और 105 रन, बाबर ने तूफानी शतक जड़ मचाया कोहराम, ODI में खड़ा किया 439 रनों का पहाड़