This Indian bowler announced his retirement during the third test, will never play IPL again

एक तरफ जहां देश में घरेलू फार्मेट का पॉपुलर टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं.

पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने जीता था तो वहीं दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था. वहीं इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज से राजकोट में खेला जा रहा है. वहीं इस बीच भारत के दिग्गज गेंदबाज के संन्यास की ख़बर सामने आ रही है. इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

धवल कुलकर्णी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

This Indian bowler announced his retirement during the third test, will never play IPL again

एक तरफ जहां भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि, अब उनके संन्यास से जुड़ी ख़बर सामने आ रही है.

दरअसल, सुत्रों की माने तो 16 फरवरी से असम और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा और ये मुकाबला धवल कुलकर्णी का आखिरी रणजी मुकाबला हो सकता है. 16 साल के अपने शानदार क्रिकेट करियर के बाद से धवल कुलकर्णी ने अब संन्यास का फैसला कर लिया है. लेकिन अब तक उन्होंने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है.

अब कभी IPL भी नहीं खेलेंगे धवल कुलकर्णी!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धवल कुलकर्णी रणजी ट्रॉफी से संन्यास लेने के बाद से आईपीएल भी नहीं खेलेंगे. दरअसल, धवल कुलकर्णी 35 साल के हो चुके हैं और क्रिकेट की दुनिया में इस उम्र के बाद से प्रभावशीलता कम होने लगती है. इसी वजह से ज्यादातर खिलाड़ी इस उम्र के बाद से संन्यास का ऐलान कर देते हैं.

Advertisment
Advertisment

धवल कुलकर्णी ने आखिरी बार साल 2021 में आईपीएल खेला था और तब से अब तक उनको मौका नहीं मिला है और आगे भी मौका मिलना मुश्किल लग रहा है ऐसे में दावा किया जा रहा है कि धवल कुलकर्णी रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

कुछ ऐसा है अब तक इंटरनेशनल करियर

धवल कुलकर्णी के अब तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक भारत के लिए वनडे में कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें 5.09 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं उन्होंने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में कुल 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6.87 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-राजकोट टेस्ट के बीच रोहित शर्मा का ऐलान, IPL 2024 के बाद छोड़ेंगे मुंबईं इंडियंस का साथ, अंब इस टीम का बनेंगे हिस्सा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki