this-is-the-new-15-member-team-india-for-the-semi-finals

Team India: वर्ल्ड कप 2023 की नॉकआउट स्टेज शुरू होने में बस अब चंद दिन ही बाकी है।  15 नवंबर से वर्ल्ड कप 2023 की नॉकआउट स्टेज शुरू हो जाएगी।  मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  उसके बाद 16 नवंबर को दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगी।  तो वहीं 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की स्क्वाड में बदलाव हुए हैं। आइएए अब जानते हैं सेमी फाइनल मुकाबले के लिए कैसी है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या हुए हैं शुरुआती टीम से बाहर

Team India's new vice-captain announced after Hardik Pandya's exit

वर्ल्ड कप 2023 में जब टीम इंडिया का शुरुआती ऐलान हुआ था तो उसमें स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल थे। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए शुरुआती चार मुकाबले भी खेले थे।  बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी। जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका स्कैन किया गया  हालांकि तब ऐसी गंभीर चोट निकलकर सामने नहीं आई थी कि उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा।  लेकिन कुछ मुकाबले के बाद बीसीसीआई ने इस बात की तस्दीक कर दी कि हार्दिक पांड्या की चोट गंभीर है। वह वर्ल्ड कप 2023 में आगे नहीं खेल पाएंगे। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के  मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया।

प्रसिद्ध कृष्णा को मिली है नई टीम में जगह

वर्ल्ड कप 2023 में जब स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते हैं बाहर हो गए। तो फिर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वाड में शामिल किया। प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम 4 मुकाबलों से पहले स्क्वाड में जगह दे दी गई थी। लेकिन अबतक उन्हें इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

सेमी फाइनल के लिए ये है 15 सदस्यीय Team India

शुभमन गिल, रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन आश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा,मोहम्मद सिराज

Also Read: धोनी ने कर लिया तय, IPL 2024 की नीलामी में 30 करोड़ तक इस खिलाड़ी को खरीदने को तैयार

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.