This millon dollar player is not even worth Rs 100 giving CSK a tough time

CSK: आईपीएल 2024 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स का सफर काफी शानदार रहा है। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले मैच में जहां उन्होंने आरसीबी को हराया, वहीं दूसरे मैच में इस टीम ने गुजरात टाइटंस को रौंद दिया। एमएस धोनी द्वारा सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़ने पर ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे, कि शायद यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। हालांकि हुआ इसके ठीक विपरीत। इसके बावजूद एक खिलाड़ी का खराब फॉर्म उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बता दें कि ऑक्शन में उन्हें करोड़ों रुपये मिले थे।

CSK के लिए सिरदर्द बना हुआ है ये खिलाड़ी

CSK
CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस साल आईपीएल में अपने सबसे बड़े खिलाड़ी को शानदार फेयरवेल देने के इरादे से उतरी है। दरअसल हम बात महेंद्र सिंह धोनी की कर रहे हैं। उन्होंने 17वें संस्करण से पहले कप्तानी छोड़ दी थी। उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंपी गई। ऐसे में फैंस के बीच यह अटकलें हैं कि शायद आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी सीजन होगा। अब तक सीएसके ने दो मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है। हालांकि पहले दो मुकाबले में टीम के महंगे खिलाड़ियों में से एक डेरिल मिचेल बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

पहले दो मुकाबलों में बुरी तरह हुए फ्लॉप

भले ही सीएसके (CSK) ने आईपीएल 17 में अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है, मगर आने वाले मैचों को देखते हुए डेरिल मिचेल का खराब फॉर्म उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। न्यूजीलैंड के यह धाकड़ खिलाड़ी आरसीबी के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। बेंगलुरु के खिलाफ जहां दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। वहीं गुजरात के विरुद्ध बीते दिन खेले गए मैच में मिचेल 20 बॉल पर केवल 24 रन ही बना सके। आगामी मैचों में उन्हें ड्रॉप कर किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है।

ऑक्शन में CSK की तरफ से मिले थे करोड़ों रुपये

आईपीएल 2024 को लेकर पिछले साल के आखिर में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया था। दुबई में आयोजित की गई इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने खुलकर पैसे लुटाए और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगर बात करें तो इस टीम ने न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल को 14 करोड़ की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा था। दरअसल इस खिलाड़ी ने पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में वह अबतक नहीं चल पाए हैं।

CSK इस दिन खेलेगी अपना अगला मुकाबला

भारत में खेली जा रही दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दो में से दो जीत दर्ज कर अंक तालिका के शिखर पर मौजूद है। वह अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। 31 मार्च को खेले जाने वाले इस महामुकाबले की मेजबानी विशाखापट्टनम का मैदान करेगा।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ थर्ड क्लास कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने लगाई फटकार, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो