IPL
IPL

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 अपने को आधे पड़ाव को पार कर चुका है और अब प्लेऑफ़ की सूरत भी साफ नजर आ रही है।

IPL 2024 में अभी तक पूरी तरह से बल्लेबाजों का जोर रहा है और टीमों ने आसानी के साथ 200+ के स्कोर को पार किया है। गेंदबाज लगातार IPL में बेअसर साबित हो रहे हैं और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उस कारण का पता लगा रहे हैं कि, आखिरकार क्यों अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का बोल बाला रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से हर एक मैच में बन रहे हैं बड़े स्कोर

IPL 2024 को ध्यान में रखते हुए BCCI की मैनेजमेंट जिन पिचों को तैयार कर रही है वो पिचें बहुत ही सपाट हैं और गेंदबाजों को कोई भी मदद नहीं है। इसी वजह से बल्लेबाज आसानी के साथ बड़े शॉट्स खेल रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर मैनेजमेंट पिचों को तैयार करते वक्त उन्हें सपाट न रखते हुए अगर उनमें गेंदबाजों के लिए भी कुछ करती है तो फिर इतने बड़े स्कोर लग पाना मुश्किल है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट को बाउंड्री लाइन की सीमा के ऊपर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

इम्पैक्ट प्लेयर की वजह से बन रहे हैं ज्यादा रन

Impact Player Rule
Impact Player Rule

BCCI की मैनेजमेंट ने IPL 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल सभी के सामने लाया था और इस नियम के तहत एक अतिरिक्त खिलाड़ी को गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का मौका दिया जाता है। जब से यह नियम आया है तो सभी टीमें अधिकतर समय पर बल्लेबाजों को ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इस नियम के आ जाने के बाद आसनी के साथ 200 + के स्कोर बनते हुए दिखाई दे रहे हैं और बीते ही कुछ मैचों के अंदर 287 रन एक पारी में बने थे।

KKR ने इस सीजन बनाए सबसे अधिक बार 200+ स्कोर

IPL 2024 अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है और अभी तक कई टीमों ने इस सत्र में 200+ के स्कोर को पार किया है। लेकिन एक ऐसी भी टीम है जिसने इस सत्र में सबसे अधिक बार 200+ रन के स्कोर को पार किया है। इस सत्र में KKR की टीम ने अभी तक में 5 मर्तबा 200+ के स्कोर को पार किया है तो वहीं इन्होंने 4 मर्तबा 200 + रन दिए भी हैं।

इसे भी पढ़ें – फटेहाल शादी में ढोल बजाते दिखे हार्दिक पांड्या, मिनटों में वायरल हुआ VIDEO

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...