This old player has become a big burden on the team, will announce his retirement after playing in India-England Test series

player: भारत-इंग्लैंड(India-England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी। श्रृंखला का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट को लेकर दोनों ही देशों ने जमकर तैयारी की है। दोनों टीम इस श्रृंखला को जीतना चाह रही है। भारत जहां इंग्लैंड को हराकर 2012 का बदला लेना चाहेगा। वहीं इग्लैंड सीरीज जीतकर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा।

भारत आखिरी बार अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज हारा था। उस समय टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे तो इंग्लैंड के कप्तान  एलेस्टर कुक थे। इस सीरीज के बाद एक खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो सकता है। बढ़ती उर्म और खराब फॉर्म की वजस से खिलाड़ी सन्यास ले सकते हैं। आगे आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं आखिर कौन है?  वह खिलाड़ी जो क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

जेम्स एंडरसन ले सकते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास

टीम पर बहुत बड़ा बोझ बन चूका हैं ये बूढ़ा खिलाड़ी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलकर करेगा संन्यास का ऐलान 1

टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन (James Anderson) का ये आखिरी सीरीज हो सकता है। 41 साल के हो चुके इस तेज गेंदबाज का टेस्ट मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है। अधिक उर्म हो जाने की वजह से एंडरसन क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

अगर इंग्लैंड का प्रदर्शन सीरीज में बढ़िया रहता है तो एंडरसन का यह विदाई सीरीज हो सकता है। क्योंकि किसी तेज गेंदबाज का इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलना अपने आप में बहुत बड़ी उपल्बधि है। फिलहार एंडरसन 41 साल के हो चुके हैं ऐसे में आगे खेलने की संभावना कम दिख रही।

शानदार रहा है एंडरसन टेस्ट में प्रदर्शन

टीम पर बहुत बड़ा बोझ बन चूका हैं ये बूढ़ा खिलाड़ी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलकर करेगा संन्यास का ऐलान 2

Advertisment
Advertisment

एंडरसन (James Anderson) ने  टेस्ट मैच में 2003 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था तब से अबतक लगातार 21 सालों से अपनी सेवा टीम को दे रहे हैं। एंडरसन  183 टेस्ट मैच की 341 पारी मे 26.42 की औसत से 690 विकेट लिए हैं। इनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 71 रन देकर 11 विकेट लेना रहा है। एक मैच में32 बार  5 विकेट और 3 बार 10 विकेह हासिल कर चुके हैं।

भारत खिलाफ कैसा एंडरसन का प्रदर्शन

जेम्स एंडरसन (James Anderson) का प्रदर्शन भारत के खिलाफ शानदार रहा है। इन्होंने इंडिया के खिलाफ 35 मैचो की 66 पारी मेंं 139 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ 6 बार 5 विकेट हासिल किया है।

यह भी पढ़ेंःBCCI अगर इंग्लैंड के खिलाफ नहीं देगी मौका, तो फिर इस देश के लिए इंटरनेशल क्रिकेट खेलेंगे ईशान किशन