Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना अंतिम टी20 मुकाबला साल 2022 में खेला था और अब शायब वही उनका आखिरी टी20 मुकाबला बन कर रह जाएगा। चूंकि भारत की मौजूदा टीम में एक से एक खतरनाक खिलाड़ी शामिल हो गए हैं। जिन्होंने उनकी वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं। आज हम उन्हीं में से एक ओपनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी को पूरी तरह से नामुमकिन कर दिया है।

खत्म हुआ Rohit Sharma का टी20 करियर!

Rohit Sharma

Advertisment
Advertisment

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जहां उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिसके तुरंत बाद मैनेजमेन्ट ने उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया था। मगर फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी कर लेंगे।

मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत की टी20 टीम में एक से बढ़कर एक ओपनर शामिल हो गए हैं। जिन्होंने उनकी वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं, उन्हीं ओपनर्स में से एक ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने खत्म किया हिटमैन का करियर

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ अभी युवा खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी के क्या ही कहने। ऐसे में आने वाले समय में उनकी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी20 टीम में वापसी कर पाना पूरी तरह से नामुमकिन हो जाएगा। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर मंगलवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब उन्हें कोई भी टीम से बाहर नहीं कर सकता है। ऐसे में हिटमैन की वापसी पूरी तरह से नामुमकिन हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ का शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 57 गेंद पर 123 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 शतक जड़ा है। उनकी इस पारी में 13 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे। हालांकि इन सभी चीजों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच BCCI ने किया नए हेड कोच का ऐलान, 33 शतक लगाने वाले गुमनाम दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी