This Pakistan player is the father of 3 daughters, divorced and married an Indian girl, the love story is interesting

Pakistan: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच में पोलिटिकल रिश्ते चाहे जितने भी ख़राब हो लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारतीय महिलाओ के प्रति प्रभावित होने की परंपरा दशकों से चलती हुई आ रही है. चाहे फिर आप हाल ही में हसन अली (Hasan Ali)  की बात करें या फिर एक दशक पहले शोएब मलिक (Shoaib Malik) की. पाकिस्तानी खिलाड़ी और भारतीय महिलाओ के बीच में प्यार हमेशा ही देखने को मिला है.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो 3 बेटियों के बाप होने के बावजूद भारतीय महिला के साथ इश्क़ में पड़ गए. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार को छोड़ भारतीय महिला का दामन पकड़ लिया है. अगर आप भी उस पाकिस्तानी खिलाड़ी के लव स्टोरी के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ आर्टिकल के अंत तक बने रहे.

Advertisment
Advertisment

3 बेटियों के बाप होने बावजूद ज़हीर अब्बास ने बढ़ाई अपनी लव स्टोरी

Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज़हीर अब्बास (Zaheer Abbas) की गिनती दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ों में होती है. साल 1980 में जब ज़हीर अब्बास इंग्लैंड में ग्लूस्टरशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे तो उस समय ज़हीर अब्बास शादी शुदा होंने के साथ-साथ 3 बेटियों के बाप थे लेकिन जब ज़हीर अब्बास (Zaheer Abbas) की मुलाक़ात भारतीय लड़की रीता लूथरा से हुई तो वो उन्हें अपना दिल दे बैठे. जिसके बाद दोनों ने इस रिश्ते हो काफी समय ताज प्राइवेट रखा वहीं दूसरी तरफ ज़हीर अब्बास ने अपनी पहली पत्नी नसरीन को तलाक दे दिया था.

ज़हीर अब्बास ने भारतीय लड़की रीता लूथरा से रचाई शादी

Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ज़हीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने साल 1988 में भारतीय महिला रीता लूथरा से अपनी दूसरी शादी की थी. ज़हीर अब्बास ने भारतीय महिला रीता लूथरा से शादी करने से पहले उन्हें 8 साल डेट किया था जिसके बाद जब साल 1988 में भारतीय महिला रीता लूथरा ने अपना धर्म परिवर्तन किया तो उसके बाद ज़हीर अब्बास ने उनके साथ निकाह किया और अपना परिवार बसाया.

Advertisment
Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ज़हीर अब्बास और उनकी दूसरी पत्नी रीता लूथरा (Rita Luthra) से उनको एक बेटी है जिनका नाम सोनल है. मौजूदा समय ज़हीर अब्बास और उनकी दूसरी पत्नी रीता लूथरा कराची में रहते है.

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है ज़हीर अब्बास की गिनती

Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जो मैदान के बाहर अपने क्रॉस बॉर्डर लव स्ट्रोरी के लिए मशहूर है. मैदान पर उन्हें उनके समय में दिग्गज खिलाड़ी के उपाधि हासिल थी. पाकिस्तान के लिए ज़हीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने 78 टेस्ट और 62 वनडे मुक़ाबले खेले है. टेस्ट क्रिकेट में ज़हीर अब्बास के नाम 5062 और वनडे क्रिकेट में उनके नाम 2572 रन है. इस दौरान पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के नाम इंटरनेशनल लेवल पर 19 शतकीय पारी खेली थी.

इसे भी पढ़ें – धर्मशाला में रोहित हुए चोटिल, तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई नई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, घमंडी खिलाड़ी कप्तान, तो कोहली समेत 5 खिलाड़ी बाहर