this-pakistani-bowler-who-has-taken-601-wickets-is-begging-in-the-wickets-has-dismissed-sehwag-sachin-with-his-spin

Pakistan Cricket पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) की तंगहाली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि  पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज को परिवार पालने के लिए टैक्सी चलाने का काम करना पड़ रहा है। अपने समय में भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज को अपनी फिरकी से परेशान करने वाला यह गेंदबाज अपनी परेशानी में उलझा  हुआ है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को आउट करने वाला गेंदबाज आज खुद ही अपने देश से आउट होकर ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहा है। पाकिस्तान चाहता तो उन्हें कोच बनाकर उनकी गेंदबाजी अनुभव का फायदा उठा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Advertisment
Advertisment

अरशद खान चला रहे टैक्सी लोगों से मांगते टीप

this-pakistani-bowler-who-has-taken-601-wickets-is-begging-in-the-wickets-has-dismissed-sehwag-sachin-with-his-spin

आज के दौर में पाकिस्तानी क्रिकेटर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। मैच फीस लीग क्रिकेट और विज्ञापनों से काफी पैसा कमा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ 601 विकेट लेने वाला गेंदबाज अरशद खान (Arshad Khan) ऑस्ट्रेलिया न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी में उबर टैक्सी में टैक्सी चलाने को मजबूर है। साथ ही लोगों से टीप भी मांग रहा है। अरशद ने अपना आखिरी वनडे और टेस्ट मैच 2005 में टीम इंडिया के खिलाफ ही खेला था।

एक पारी में 8 विकेट लिए थे अरशद

पाकिस्तान के लिए 1997-98 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऑफी के नाम से मशहूर (Arshad Khan) ने  कुल 9 टेस्ट औऱ 58 वनडे मैचे खेले। पेशावर के इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 32 विकेट लिए, जबकि वनडे में 56 विकेट लिए।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अरशद (Arshad Khan) का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। अरशद ने187 मैचों में 601 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  80 रन देकर 8 विकेट लेना रहा। अरशद ने 163 लिस्ट-ए मैच में 189 और 9 टी20 मैच में 7 विकेट भी लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

फर्जी लीग ने तबाह किया करियर

पाकिस्तानी क्रिकेटर हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं। नियम के विरद्ध काम करना मानों इऩका पेशा हो.ऐसा ही काम अरशद खान (Arshad Khan) ने किया था। अरशद ने गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन क्रिके लीग में शामिल हो गए। जिसके बाद से पाकिस्तान टीम में फिर कभी शामिल नहीं पाए। इसके बाद बहुत जल्द ही वे आर्थिक तंगी जुझने लगे।

अरशद खान (Arshad Khan) सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः एक ही देश के इन 4 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक किया संन्यास का ऐलान