This player did ball tampering during the World Cup, the board gave a huge punishment

World Cup : इस समय भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा मेगा टूर्नामेंट खेला जा रहा है लेकिन इसी बीच हमें क्रिकेट के मैदान से बॉल टेंपरिंग करने के दृश्य देखने को मिले है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीचों-बीच इस तरह के बॉल टेंपरिंग के दृश्य देखना किसी भी देश के क्रिकेट समर्थको के लिए काफी निराश करने वाला था. वर्ल्ड कप के बीचों- बीच बॉल टेंपरिंग करने वाले खिलाड़ी पर उनके क्रिकेट बोर्ड ने कई गंभीर इलज़ाम लगाए और अब बोर्ड उन्हें उनके द्वारा किए गए घिनोने कार्य के लिए उन्हें सजा देने जा रही है.

हेनरी निकोल्स कर लगे है बॉल टेंपरिंग के आरोप

Henry Nicholls

Advertisment
Advertisment

न्यूज़ीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 54 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 10 टी20 मैच खेल चूके हेनरी निकोल्स मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड के घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल में होने वाले प्लंकेट शील्ड के मुक़ाबले खेल रही है. इसी रेड बॉल के टूर्नामेंट में हेनरी निकोल्स को कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच हुए मुक़ाबले के दौरान बॉल टेंपरिंग करते हुए कैमरा पर पकड़ा गया. उन्होंने मुक़ाबले के तीसरे दिन बोलिंग टीम का हिस्सा होते हुए ओवर्स के लिए एन्ड चेंज होने के दौरान गेंद को अपने हेलमेट पर रगड़ा जिसके चलते उन पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगाए गए.न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हेनरी निकोल्स के इसी व्यवहार की शिकायत प्लंकेट शील्ड के टूर्नामेंट में नियुक्त किए गए कमीश्नर से कर दी है.

हेनरी निकोल्स ने अब तक नहीं दिया है कोई बयान

प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में बॉल टेंपरिंग के आरोप लगने के बाद भी हेनरी निकोल्स ने अब तक इस मामले में अपना कोई बयान नहीं दिया है. हेनरी निकोल्स के इस तरह के रिएक्शन से यह साफ़ नज़र आता है कि वो न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा लगाए गए इल्ज़ामो को एक्सेप्ट करना चाहते है और अपनी सजा क़बूल करना चाहते है लेकिन अब तक उन्हें बोर्ड के द्वारा उन पर किसी भी तरह की कोई करवाई नहीं की गई है.

महीने के अंत में होने बांग्लादेश दौरे पर है टीम का हिस्सा

28 नवंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए हेनरी निकोल्स का सिलेक्शन टेस्ट टीम के स्क्वाड में हो रखा है लेकिन बॉल टेंपरिंग के आरोप लगने के बाद अब यह देखने लायक बात होंगी कि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड सीरीज से उनका नाम वापिस लेती है या नहीं. मौजूदा समय की बात करे तो न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान टीम और अफ़ग़ानिस्तान की टीम से मुक़ाबला कर रही है. अगर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो टीम का सेमीफाइनल मुक़ाबला इंडिया के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज पर इस 26 साल के भारतीय खिलाड़ी की चमकी किस्मत, सिर्फ 14 मैच खेलकर मिल रही टीम इंडिया की कप्तानी

Advertisment
Advertisment