this-player-got-injured-during-the-asia-cup

जैसा कि आप सभी को पता है कि, इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में एशिया कप (Asia Cup) की धूम मची हुई है और इस एशिया कप (Asia Cup) के ठीक बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे विश्वकप (World Cup) की धूम मच जाएगी। अधिकतर टीमों ने आगामी वनडे विश्वकप (World Cup) के लिए स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है और इसके साथ ही वो अपनी तैयारियों को अधिक पुख्ता करने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं।

इस एशिया कप के दौरान एक बुरी खबर सुनने में आई है और वह खबर कुछ ऐसी है कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का एक मुख्य गेंदबाज चोट की वजह से टीम से ही बाहर हो गया है और ऐसे में अब उसके खेलने के ऊपर भी संदेह उठाए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

चोट की वजह से बाहर हुए एडम मिल्ने

Adam Milne
Adam Milne

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) अपनी टीम के साथ इंग्लैंड में 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेल रहे हैं और इसके बाद उन्हे तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। चौथे मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान एडम मिल्ने (Adam Milne) की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और खिंचाव इतना बढ़ गया कि, उन्हे चलने में भी परेशानी हो रही थी।

चोट के बाद मैनेजमेंट के द्वारा उनका स्कैन कराया गया और उसके बाद डॉक्टर्स ने बताया कि, मिल्ने को अब कुछ दिनों के रेस्ट की सख्त जरूरत है और उसके बाद हम फिर से एक बार इनका स्कैन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एडम मिल्ने (Adam Milne) अब आगामी कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। एडम मिल्ने (Adam Milne) के चोटिल हो जाने के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) स्क्वाड पूरी तरह से बिखर गया है क्योंकि मिलने वनडे विश्वकप (World Cup)की लिहाज से टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे।

बेन लिस्टर को मिली टीम में जगह

जैसे ही यह रिपोर्ट सामने आई कि, एडम मिल्ने (Adam Milne) चोट की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) से बाहर हो गए हैं वैसे ही चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को उनकी जगह पर स्क्वाड में शामिल किया है। बेन लिस्टर पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी खेल रहे थे और ऐसे में वो तुरंत ही अपनी टीम के साथ जुड़ गए।

कुछ ऐसा है एडम मिल्ने का क्रिकेट करियर

अगर बात करें एडम मिल्ने (Adam Milne)के क्रिकेट करियर की तो उनका क्रिकेट करियर बहुत ही लंबा रहा है। एडम मिल्ने (Adam Milne) 2010 से न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 45 वनडे मैचों में 50 विकेट लिए हैं, वहीं टी 20 क्रिकेट में एडम मिल्ने ने 44 मैच खेले हैं और इनमें उनके नाम 47 विकेट दर्ज हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,4,4,4,4..CPL में एक बार फिर केएल राहुल के चेले ने मचाई तबाही, 8 गेंदों में 36 रन ठोक केवल इतने गेंदों में जड़ा तूफानी अर्धशतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...