This player has gone far ahead of Rohit-Kohli, now it is decided to become 'Player of the Tournament' in the World Cup

World Cup : इस समय वर्ल्ड कप 2023 में केवल इंडिया और न्यूज़ीलैंड ही दो ऐसी टीमें है जिन्हे अब तक इस टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के हाल ही में दिए गए बयान को माने तो उनके हिसाब से वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच में ही 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वर्ल्ड कप 2023 में अपना बेस्ट परफॉरमेंस देते हुए नज़र आ रहे है लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम में भी एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो अपनी टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है. इस समय अगर कोई खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने में विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे दिखाई देता है तो वो वहीं खिलाड़ी है.

Advertisment
Advertisment

मिचेल सेंटनेर वर्ल्ड कप में साबित हो रहे है टीम के लिए मैच विनर

Micheall santner

न्यूज़ीलैंड टीम के स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सेंटनेर इस साल अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रहे है. अब तक खेले गए 4 मुक़ाबलों में सेंटनेर ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. कल हुए न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच मुक़ाबले में उन्होंने 5 अफगानी बल्लेबाज़ों को पवैलियन की राह दिखाई है. अब तक सेंटनेर ही एक मात्र ऐसे गेंदबाज़ है जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में एक ही पारी में 5 विकेट हासिल किए हो. कल हुए मुक़ाबले में सेंटनेर ने 10 ओवर की गेंदबाज़ी के दौरान 59 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे.

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट है सेंटनेर के पास

मिचेल सेंटनेर ने अब तक न्यूज़ीलैंड के लिए इस वर्ल्ड कप में चारों मुक़ाबले खेले है. इन चारो मुक़ाबलों में सेंटनेर का एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के तौर पर प्रदर्शन शानदार रहा है. सेंटनेर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए मुक़ाबलों में 15 की लाजवाब औसत से साथ गेंदबाज़ी करते हुए 11 विकेट हासिल किए है. अगर सेंटनेर न्यूज़ीलैंड के लिए अपने आने वाले मुक़ाबलों में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करना बरक़रार रखते है तो वह 100 प्रतिशत इस वर्ल्ड कप में ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ बन सकते है.

22 अक्टूबर को होगा इंडिया-न्यूज़ीलैंड का का मुक़ाबला

टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड इस वर्ल्ड कप 2023 में आपस में आने वाले रविवार (22 अक्टूबर) में भिड़ेगी. यह वर्ल्ड कप मुक़ाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुक़ाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप मुक़ाबले को जीतकर टीम इंडिया 20 साल बाद न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप में हराने का अपना सपना पूरा कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ICC ने लिया बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप मैचों से हटाया सुपर ओवर, जानें मुकाबला टाई होने पर कैसे निकलेगा नतीजा