Hardik Pandya

Hardik Pandya : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज (11 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में सीजन का 25वां मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और टीम में एक परिवर्तन भी किया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जारी मुक़ाबले में भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया. जिसके चलते कई क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे है कि हार्दिक पांड्या जानबूझ कर इस युवा खिलाड़ी के करियर को समाप्त करना चाहते है और उस खिलाड़ी को जवानी में संन्यास लेने के लिए मजबूर करना चाहते है.

Advertisment
Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर को RCB के खिलाफ हुए मुक़ाबले में भी नहीं मिला मौका

Hardik Pandya

वानखेड़े स्टेडियम में जारी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI VS RCB) के बीच होने वाले मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मुक़ाबले के प्लेइंग 11 में एक बदलाव करने का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल पीयूष चावला को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में मौका नहीं दिया गया और उनकी जगह कर श्रेयस गोपाल को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. वहीं बात करें युवा ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की तो उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इस मुक़ाबले में भी प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक नहीं मिला मौका

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) आईपीएल क्रिकेट में साल 2021 से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा है लेकिन साल 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया था लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम आज अपना पांचवा मुक़ाबला खेल रही है लेकिन हार्दिक पांड्या ने अर्जुन तेंदुलकर को अब तक टीम में एक भी मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं दिया है.

रोहित शर्मा से नज़दीकियों के चलते हार्दिक नहीं दे रहे है मौका

Hardik Pandya

Advertisment
Advertisment

कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रहे है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) मुंबई इंडियंस के अंदर बने गुट में रोहित शर्मा के साथ मौजूद है. जिसके चलते मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल 2024 के सीजन में खेलने का मौका नहीं दे रहे है और उनकी जगह पर लंबे समय से आईपीएल क्रिकेट में न खेलने वाले श्रेयस गोपाल जैसे गेंदबाज़ को टीम में मौका दे रहे है.

MI VS RCB मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल

MI VS RCB मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

यह भी पढ़े : ‘मेरी नजर में वहीं बेस्ट हैं….’ सचिन-डिविलियर्स नहीं बल्कि इस क्रिकेटर को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते विराट कोहली