This player was the replacement of Virat Kohli, did not get a chance in the test series, then scored a stormy century in anger

Test Series: भारत ए और इंग्लैंड लायंस (India A- England Lions) के बीच खेली जा रही चार मैंचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) के तीसरे मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार शतक लगाया। टेस्ट मैच के पहले दिन 96 रन पर नाबाद पवेलियन जाने वाले पडिक्कल मैच के दूसरे दिन आते ही शतक बनाकर आउट गए पडिक्कल ने 126 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 105 रनों की पारी खेली।

अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मैच इंग्लैंड लायंस (England Lions) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों पर सिमट गई। रायल चैलेंजर्स बैंग्लौर के लिए आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को विराट कोहली (Virat Kohli) के रिप्लेस्मेंट के रुप में देखा जा रहा है। विराट इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शतक लगाकर विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रुप में अजमाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

पडिक्तल और ईश्वरन की शानदार साझेदारी

विराट कोहली का रिप्लेसमेंट था ये खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, तो गुस्से में ठोका तूफानी शतक 1

चार मैंचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series)  के तीसरे मैच में 184 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 162 रनो की साझेदारी की। कप्तान ने 108 गेंदों  में 7 चौके की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने  तेजतरार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया।

हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम ने 22 रनों की भीतर 4 खिलाड़ी को गवां दिया। छोटे फार्मेट में काफी नाम कमाने वाले बल्लेबाज तिलक वर्मा और रिंकू सिंह मिले मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रहे। तिलक ने जहां 6 रन बनाएं वही रिंकू सिंह ने बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

आकाश दीप की घाटक गेंदबाजी

विराट कोहली का रिप्लेसमेंट था ये खिलाड़ी, टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका, तो गुस्से में ठोका तूफानी शतक 2

Advertisment
Advertisment

चार मैंचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड लायंस (England Lions) के बल्लेबाजों की भारतीय गेंदबाजों के सामने एक ना चली औऱ पूरी टीम महजस 184 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह सी सधी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाज बेबस नजर आए।

आकाश दीप ने इंग्लैंड (England Lions) के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आकाशदीप ने 13.4 ओवर की गेंदबाजी में 46 रन खर्च करके 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा  विशंगटन सुंदर और यश दयाल को 2 विरकेट अर्शदीप सिंह और सौरव कुमार को  एक- एक विकेट मिला।

अबतक दोनों टेस्ट मैच रहा है ड्रॉ

चार मैंचों की टेस्ट श्रृंखला (Test Series) में अबतक दो मैच हो चुके हैं जिसमें दोनों ड्रॉ ही रहा है। ऐसे में सीरीज के लिहाज से तीसरा टेस्ट मैच काफी अहम हो गया है।

यह भी पढ़ेंःबिग बैश लीग की RCB हैं ये टीम, आज तक नहीं जीती ट्रॉफी, 3 बार हारी फाइनल