this player will be Wicketkeeper for Team India in T20 World Cup Agarkar-Dravid approved

Team India: भारत में फिलहाल क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है। दरअसल बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का इस साल 17वां सीजन खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) के तमाम खिलाड़ी इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। बता दें कि इसके बाद भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए रवाना होगी। 15 सदस्यीय टीम लगभग तैयार हो गई है। लंबे समय से टीम मैनेजमेंट के सामने विकेटकीपर की समस्या थी, मगर उनकी यह चिंता दूर हो गई है।

टी20 वर्ल्ड कप में ये होगा Team India का विकेटकीपर

Team India
Team India

आईपीएल एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसके जरिए नए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर तय करते हैं। इसके अलावा जो प्लेयर्स टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो जाते हैं, उनके लिए यह वापसी का एक जरिया है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेटर टीम में दुबरा अपनी जगह बनाते हैं। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से पहले ऐसे ही एक धाकड़ प्लेयर का भारतीय टीम में कमबैक होने जा रहा है। दरअसल हम बात विकेटकीपर बल्लेबाजा ऋषभ पंत की कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में मचा रहे हैं बल्ले से धमाल

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। तब से लेकर वह क्रिकेट के मैदान से दूर थे। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान इस युवा क्रिकेटर ने वापसी की। पहले दो मैचों में साधारण प्रदर्शन के बाद पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में लगातार दो शानदार अर्धशतक जड़ दिए। फिलहाल उनके नाम 4 मैचों में 158.33 के स्ट्राइक रेट से 155 रन दर्ज हैं। उनका औसत 38 का व सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 का है।

ऐसा होगा Team India का संभावित स्क्वॉड

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) की विकेटकीपर की समस्या दूर हो गई है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में आगामी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की सूरत अब काफी हद तक साफ हो गई है। आइए एक नजर भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम पर डालते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी करोड़ों फैंस का तोड़ेंगे दिल, IPL 2024 के बाद एक साथ करेंगे संन्यास का ऐलान