This player's career ended forever in Rajkot, will never wear Team India's jersey again

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. दोनों देशों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को जीत का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को ने जीत दर्ज की थी.

वहीं अब दोनों देशों की टीमें तीसरे मुकाबले को जीतने के लिए राजकोट के मैदान पर एक दूसरे से मुकाबला कर रही है. वहीं राजकोट मैच के दौरान भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का करियर ख़तरे में आ गया है. आखिर कौन है वो खिलाड़ी और क्यो उस खिलाड़ी का करियर ख़तरे में आ गया है आगे आपको इस लेख के जरिए बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

ख़तरे में आया केएस भरत का करियर

This player's career ended forever in Rajkot, will never wear Team India's jersey again

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था. लेकिन उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया था जिसके बाद से तीसरे मुकाबले जो कि राजकोट में खेला जा रहा है उस मुकाबले में युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.

बता दें कि राजकोट टेस्ट से ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने भारत के लिए डेब्यू करते हुए 46 रन की पारी खेली है. उनकी इस शानदार पारी के बाद से अब केएस भरत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, भारतीय टीम को काफी लंबे समय से एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी और ध्रुव जुरेल के डेब्यू मैच के प्रदर्शन को देखने के बाद से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारतीय टीम की तलाश पूरी हो चुकी है.

केएस भरत को अब मौका मिलना मुश्किल

टेस्ट फार्मेट में भारतीय टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एक अच्छा खिलाड़ी नहीं था. इस वजह से केएस भरत को लगातार मौका दिया जा रहा था. केएस भरत टेस्ट फार्मेट के लिए एक अच्छे विकेटकीपर हैं लेकिन बल्ले से अब तक कुछ कमाल नहीं कर पाएं हैं और इसी वजह से भारतीय टीम मैनजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही थी जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी कर सके.

Advertisment
Advertisment

राजकोट टेस्ट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने 46 रन की पारी खेल खुद को साबित कर दिया है जिसके बाद से अब आगे के मुकाबलों में केएस भरत को मौका मिलना मुश्किल हो गया है. केएस भरत ने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए 7 मुकाबले खेले हैं जिसके 12 पारियों में 20 की औसत से केवल 221 रन बनाए हैं.

बेहद शानदार हैं ध्रुव जुरेल के फर्स्ट क्लास के आंकड़े

घरेलू क्रिकेट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अब प्रदर्शन से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़ों पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं जिसके 19 पारियों में 46 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 790 रन बनाए हैं. जिसमें 1 दोहरा शतक, 1 शतक और 5 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें-रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, केएल राहुल की वापसी, सरफराज खान की छुट्टी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki