RCB

RCB : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी में बेहद ही ख़राब खेल रही है. आईपीएल 2024 के सीजन में अब तक खेले 6 मुक़ाबलों में से केवल 1 मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को जीत मिली है.

ऐसे देखा जाए तो रॉयल चैलेंजेस बेंगलुरु (RCB) टीम के द्वारा आईपीएल 2024 के सीजन में किए जा रहे ख़राब प्रदर्शन के काफी कारण है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया और काफी सारे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के समर्थक इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के सीजन में मिली पांचो हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार मान रहे है.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद सिराज ने IPL 2024 के सीजन में किया है सबको निराश

RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के टीम स्क्वाड को देखे तो उससे यह साफ़ जाहिर है कि फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल 2024 के सीजन में बोलिंग डिपार्टमेंट को लीड करने की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज को ही प्रदान की है.

मोहम्मद सिराज ने फ्रैंचाइज़ी के द्वारा मिली हुई जिम्मेदारी को बिल्कुल भी नहीं निभाया और अब तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेले 6 मुक़ाबलों में 57.25 की ख़राब औसत और 10.41 की महंगी इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए अब तक केवल 4 विकेट हासिल किए है.

कल हुए मुक़ाबले में मोहम्मद सिराज की हुई जमकर पिटाई

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (MI VS RCB) के बीच वानखेड़े के मैदान पर हुए मुक़ाबले में टीम को मुंबई इंडियंस के हाथो 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 12.30 की महंगी इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 37 रन दिए और एक विकेट चटकाने में असमर्थ रहे.

Advertisment
Advertisment

RCB के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहे है सिराज

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक खेले 6 मुक़ाबलों में केवल 4 विकेट हासिल किया है लेकिन फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें टीम में लीड बॉलर का रोल दिया है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के द्वारा किए जा रहे है ख़राब प्रदर्शन के चलते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहले पारी में बड़ा स्कोर खड़े करने के बावजूद मुक़ाबला अपने नाम कर पाने में असमर्थ रहती है. ऐसे में देखा जाए तो मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की सबसे खड़ी कमी साबित होते हुए नज़र आ रहे है.

यह भी देखे : यशस्वी-गिल और कोहली तीनों का कटा पत्ता, अब टी20 वर्ल्ड कप में ये खूंखार ओपनर करेगा रोहित के साथ ओपनिंग