this-veteran-had-an-affair-with-his-teammates-mother-and-then-made-her-pregnant
खेल के क्षेत्र से अक्सर खिलाड़ियों के अफेयर्स की खबरें सामने आते ही रहती है। अब शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तालाक के बाद शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है। उधर शिखर धवन का भी उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है। आयशा भी आए दिन इंस्टाग्राम पर किसी अनजान मर्द के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह भी शादी कर लेंगी।

आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के अफेयर्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अफेयर्स की खबरों ने फैंस को झकझोर कर रख दिया था। इस दिग्गज ने अपने साथी खिलाड़ी की मां को ही प्रेग्नेंट कर दिया था

बास्केटबॉल खिलाड़ी का था दोस्त की मां से संबंध

इस दिग्गज ने अपने साथी खिलाड़ी की मां के साथ ही चलाया चक्कर और कर दिया फिर प्रेग्नेंट 1

Advertisment
Advertisment

2012 में अमेरिका के बास्केटबॉल के मशहूर खिलाड़ी  डेलोंटे वेस्ट (Delonte West)  के अफेयर्स की खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए थे। खबर ये थी की डेलोंटे ने अपने जिगरी दोस्त जेम्स लेब्रॉयन की मां के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इस खबर के बाद भी जेम्स अपने दोस्त डेलोंटे वेस्ट के पक्ष में खड़े रहे थे और इस खबर को अफवाह बताया था। लेकिन 2014 में डेलोंटे वेस्ट और जेम्स लेब्रॉयन की मां ग्लोरिया ने फिजिकल रिलेशनशिप की बात होने की पुष्टी की थी।

नशे की समस्या से जूझ रहे हैं डेलोंटे

इस दिग्गज ने अपने साथी खिलाड़ी की मां के साथ ही चलाया चक्कर और कर दिया फिर प्रेग्नेंट 2

अपने करियर के समाप्त करने के बाद वेस्ट (Delonte West) वेस्ट नशीले पदार्थों का सेवन करने लगे। जिसके चलते वह दिवालिया के कगार पर आ गए। इस खिलाड़ीं का सोशल मीडिया पर  हाथापाई का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। 2013 में उन्हें लीग से बाहर निकाल दिया गया था। डलास मावेरिक्स के मालिक मार्क क्यूबन ने वेस्ट को 2022 में अपने साथ ले गए, लेकिन वह अभी भी नशे की लत से जूझ रहे हैं।

वित्तीय संकट से भी हैं डेलोंटे वेस्ट परेशान

बास्केटबॉल खिलाड़ी (Player) डेलोंटे वेस्ट (Delonte West) की कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ रुपए है, लेकिन वेबसाइटों का दावा है कि उनकी कुल संपत्ति केवल 84 हजार के आसपास ही। उन्होंने अपने एनबीए करियर के दौरान अकेले वेतन के रूप में लगभग 14 मिलियन डॉलर कमाए, लेकिन डेलोंटे वेस्ट को नशा के सेवन और अन्य मुद्दों से जूझना पड़ा, जिसके कारण वित्तीय संकट पैदा हो गया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंः शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या दोनों खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप 2024, इस ऑलराउंडर पर गिरेगी गाज