IPL

IPL : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक 56 मुक़ाबले खेले जा चूके है. सीजन में आज (08 मई) सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में सीजन का 57वां मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले के शुरू होने से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसके अनुसार एक दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL) के अंतिम पड़ाव में खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 के बाद ले सकते है संन्यास का फैसला

IPL

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दौरान खेला था. तब से लेकर अब तक दिनेश कार्तिक को इंडियन क्रिकेट टीम के लिए एक भी मुक़ाबले में भाग लेने का मौका नहीं है.

ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) से सीजन शुरू होने से पहले ही मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही थी कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2024 के के ख़त्म होने के साथ संन्यास लेने का फैसला कर सकते है.

दिनेश कार्तिक ने भी दिए है संन्यास लेने के संकेत

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 के सीजन के पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा था कि शायद यह मैं अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहा हूँ, दिनेश कार्तिक के इसी बयान से यह साफ़ हो जाता है कि 39 वर्षीय भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल सीजन के खत्म होने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर सकते है.

दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में किया है कमाल का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दिनेश कार्तिक ने सीजन में अब तक खेले 11 मुक़ाबलों में 52.80 की औसत और 192.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 264 रन बनाए है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के द्वारा किए गए इसी तरह के प्रदर्शन के चलते टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम स्क्वाड के चुने जाने से पहले उनका नाम भी कंटेन्शन में शामिल था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : धोनी-धवन नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी आखिरी बार खेल रहे IPL, इसके बाद संन्यास का ऐलान हुआ पक्का