Travis Head smashed century in just 39 balls against rcb kohli got reminded wc 2023 final

Travis Head: आईपीएल 2024 में एक और धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत हुई है। इस मैच की अगर बात करें तो आरसीबी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करने आई हैदराबाद की शुरुआत एक बार फिर कमाल की रही। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 39 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह देख विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल याद आ गया होगा।

Travis Head ने विराट को याद दिलाया वर्ल्ड कप फाइनल

Travis Head
Travis Head

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मैच नंबर-30 खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने है। सिक्का उछला और आरसीबी के पक्ष में गिरा। उन्होंने पहले मेहमान टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत तूफानी पारी खेली।

Advertisment
Advertisment

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने विरोधी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 39 गेंदों के अंदर शतक पूरा कर लिया। फिलहाल वह क्रीज पर मौजूद हैं, और बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर हैं। आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की याद हो गई होगी। तब ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने शतक जड़कर भारत को हरा दिया था।

यहां देखें वीडियो:

सनराइजर्स हैदराबाद बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर

सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी के खिलाफ फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए महज 8.1 ओवर में 108 रन ठोक दिए। अभिषेक शर्मा 22 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया। हालांकि उनके आउट होने के बावजूद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने धुआंधार रन बनाना जारी रखा। बेंगलुरु के गेंदबाज विपक्षी टीम का विकेट लेने के लिए तरस रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक हैदराबाद ने 12.3 ओवर में 165 रन बना लिए थे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या से छिनी जाएगी कप्तानी, दोबारा से रोहित शर्मा बनेंगे मुंबई के कप्तान