Veteran passes away amid Cape Town Test entire Team India in shock

Team India: भारतीय टीम इस समय अफ्रीकी टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) उस हार का बदला लेने के लिए तैयार है और दूसरे टेस्ट मैच में काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच ही भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम में मातम पसर गया है और सभी फैंस और खिलाड़ी सदमे में हैं। जिसका कारण भारत के एक दिग्गज का निधन है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

केपटाउन टेस्ट के बीच दिग्गज का हुआ निधन!

Veteran passes away amid Cape Town Test entire Team India in shock

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) इस समय अफ्रीकी टीम के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, जिसके पहली पारी में भारतीय टीम ने टॉस हारकर गेंदबाजी करते हुए काफी अच्छी शुरुआत की है और विरोधी टीम को 55 के स्कोर पर ही चलता कर दिया है। जिस वजह से सभी फैंस काफी खुश हैं। हालांकि खुशी के साथ ही साथ सभी फैंस काफी दुःखी भी हैं, क्योंकि भारत के एक बहुत बड़े दिग्गज सुरजीत दत्ता (Surajit Datta) का हाल ही में निधन हो गया है।

सुरजीत दत्ता का हुआ निधन

बता दें कि त्रिपुरा के विधायक सुरजीत दत्ता का हाल ही में निधन हुआ था। जिससे पूरे भारत में शोक की एक लहर देखने को मिली थी। साथ ही टीम इंडिया के भी खिलाड़ी काफी दुःखी थे। और उनका दुःखी होना लाजमी भी है, क्योंकि सुरजीत दत्ता ने भारत में फुटबॉल के विकास के लिए काफी काम किया था, जोकि अनतः भारत का ही विकास था और उससे भारतीय खिलाड़ियों का ही नाम हो रहा है। आज के समय इंडियन फुटबॉल लेजेंड सुनील छेत्री का नाम इतना फेसम होने के पीछे कहीं न कहीं सुरजीत दत्ता का भी हाथ है।

त्रिपुरा फुटबॉल एसोसिएशन का रह चुके हैं हिस्सा

बताते चलें कि दिवंगत सुरजीत दत्ता ने कई वर्षों तक त्रिपुरा फुटबॉल एसोसिएशन का हिस्सा रहकर भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ाने का काम किया है और ऐसे किसे इंसान के जाने पर सबका दुःखी होना लाजमी है। त्रिपुरा के मुखयमंत्री ने भी शोक जताया और कहा कि सुरजीत दत्ता का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस पर टुटा दुखों का पहाड़, सूर्यकुमार यादव का अचानक संन्यास का फैसला, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Advertisment
Advertisment