VIDEO: 'अबे ब@$च#@..', एक कैच लेने में संजू और कुलदीप की हुई भिड़ंत, तो आवेश खान ने कप्तान को ही सुना दी गंदी-गंदी गालियां 1

आवेश खान (Avesh Khan): आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 27वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) का मुकाबला मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही है और टीम के पहले 5 विकेट मात्र 70 रनों पर ही गिर गए।

वहीं, इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) अपने कप्तान संजू सैमसन और साथी खिलाड़ी के ऊपर गुस्सा करते दिख रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस वीडियो पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Avesh Khan भड़क उठे कप्तान पर ही!

VIDEO: 'अबे ब@$च#@..', एक कैच लेने में संजू और कुलदीप की हुई भिड़ंत, तो आवेश खान ने कप्तान को ही सुना दी गंदी-गंदी गालियां 2

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे है मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोट के चलते इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। जिसके चलते युवा खिलाड़ी अथर्व तायडे को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। लेकिन अथर्व तायडे मात्र 15 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। बता दें कि, आवेश खान की गेंद पर अथर्व ने बड़ा शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई और गेंद के पीछे संजू सैमसन और कुलदीप सेन दोनों गए। लेकिन दोनों के बीच टक्कर हो गई।

हालांकि, कुलदीप सेन ने कैच पकड़ लिया। लेकिन इस दौरान तेज गेंदबाज आवेश खान भड़क उठे और उन्होंने संजू सैमसन और कुलदीप सेन को कुछ कहा। जबकि कुछ फैंस का मानना है कि आवेश खान ने दोनों खिलाड़ियों को गाली दी। हालांकि हम इस बात की कोई पूछता नहीं करते हैं।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

आवेश खान ने झटके 2 विकेट

पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने शानदार गेंदबाजी की और दो महत्वपूर्ण विकेट झटके। आवेश खान ने अथर्व तायडे और जितेश शर्मा का विकेट झटका। उन्होंने इस मुकाबले में चार ओवर में 34 रन दिए। वहीं, आवेश खान अब तक आईपीएल में इस सीजन 6 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं।

पंजाब किंग्स ने बनाए 147 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 147 रन बनाने में सफल रही। पंजाब की तरफ से आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली और उन्होंने इस पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया। जबकि इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 24 गेंद में 29 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी की और 23 रन देकर 2 विकेट झटके।

Also Read: भारतीय बल्लेबाज ने तोड़ा क्रिस गेल का महारिकॉर्ड, 14 छक्कों की मदद से चंद गेंदों में ठोका तूफानी शतक