Video of the best fielding in 145 years of cricket history has surfaced, seeing Jadeja, De Villiers and Jonty Rhodes should also feel ashamed.

Cricket : क्रिकेट आज एक ग्लोबल स्पोर्ट्स बन गया है और इसे आज के समय में 100 से अधिक देशों में खेला जाता हैं। क्रिकेट के खेल को शुरू हुए भी 145 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। हमने भी काफी बार क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे कैच या फील्डिंग वीडियो को देखा है जिसे देखकर हम सबकी आंखें कुछ देर यह भरोसा ही नहीं कर पाती है कि बीते लम्हे जो अभी हमने देखा वो सच है या बस एक हमारी कल्पना।

आज हम आपको क्रिकेट के मैदान पर हुए एक ऐसे फील्डिंग दृश्य का वीडियो दिखायेंगे जिसे देखकर टीम इंडिया के स्टार फील्डर रवींद्र जडेजा, साउथ अफ्रीका के दिग्गज फील्डर्स रहे डी विलियर्स और जोंटी रोड्स को भी शर्म आ जायेगी कि यह कैसे हो गया?

Advertisment
Advertisment

बिग बैश में देखने को मिला यह कमाल का फील्डिंग दृश्य

इस समय ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपना छठा वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने के लिए भारत में अपनें वर्ल्ड कप मुकाबले खेल रही है। वही ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया में हो रहे वूमेन बिग बैश में खेलते हुए नज़र आ रही है। आज इस टी20 लीग में पर्थ स्कॉर्थर और सिडनी सिक्सर्स के बीच में मुकाबला खेला गया।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और जब पारी के अंतिम गेंद पर किंग ने सिडनी सिक्सर्स की गेंदबाज गार्डर्नर की गेंद पर शॉट खेला तो वो बॉल मिड विकट पर खड़े एरिन बर्न्स के सर के ऊपर से गेंद छक्के की तरफ जाते हुए दिखाई दी लेकिन उसके बाद हमने क्रिकेट के मैदान पर ऐसा फील्डिंग दृश्य देखा जिसमे एरिन बर्न्स ने पहले बाउंडी के पार अपने आप को लेजाकर गेंद को मैदान में उछाल दिया और और खुद बाद में गेंद को कलेक्ट करके कीपर की तरफ गेंद को थ्रो करके अपनी टीम के लिए उस गेंद पर अवश्य 4 रन बचाए। एरिन बर्न्स की यही फील्डिंग करने की वीडियो बीते कुछ घंटे से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है।

 

Advertisment
Advertisment

19 अक्टूबर से शुरू हुआ बीबीएल का सीजन 9

ऑस्ट्रेलिया वूमेन टी लीग का वूमेन बिग बैश लीग 19 अक्टूबर से शुरू हुआ है और यह टूर्नामेंट 2 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस साल वूमेन बिग बैश लीग में केवल एक भी भारतीय महिला खिलाड़ी हरमप्रीत सिंह खेलते हुए नजर आ रही है। हरमप्रीत सिंह इस साल बिग बैश में मेलबर्न रेनेग्रेडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रही है। अब तक हरमनप्रीत ने बिग बैश में 51 मुकाबलों में 41.51 की औसत और 121.98 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 1204 रन बनाए है।

यह भी पढ़ें-‘हमारी हार का जिम्मेदार इंडिया…’ पाकिस्तान के कोच ने उगला जहर, भारत को बताया वर्ल्ड कप से बाहर होने का जिम्मेदार