VIDEO: Scam happened with Akash Deep in Ranchi test match, batsman clean bowled, still umpire did not give out.

Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट शृंखला का चौथा मैच रांची में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। बुमराह की जगह पर बंगाल की ओर से रणजी खेलने वाले बिहार के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) को टीम में जगह मिली है।

कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आकाश को टीम इंडिया का कैप थमाया। आकाश दीप (Akash Deep) अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन किया है। वह अपने शुरुआती स्पेल में ही तीन विकेट झटक कर इंग्लैंड के बैटिंग की कमर तोड़ दी है। उन्होंने ओली पोप, बेन डकेट और जैक क्रॉउली का विकेट अपने नाम किया है।

Advertisment
Advertisment

क्लीन बोल्ड करने पर भी नहीं मिला विकेट

इग्लैंड की पहली पारी में आकाश दीप (Akash Deep) अपना दूसरा ओवर कर रहे थे, तभी उन्होंने इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड कर दिया था। पूरी टीम विकेट मिलने पर जश्न मना रही थी। सभी सदस्य आकाश दीप को बधाई दे रहे थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरी टीम हताश हो गई।

दरअसल क्रॉउली जिस गेंद पर  बोल्ड हुए अंपायर ने उसे नो बॉल करार दे दिया, जिससे क्राउली को जीवनदान मिल गया। आकाश दीप (Akash Deep) अपने डेब्यू मैच में नोबॉल पर विकेट हासिल करने वाले सांतवें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा, माइकल बीयर, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट बिन्नी, टॉम करन मौजूद हैं। इससे पहले भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने डेब्यू मैच में नो बॉल पर विकेट लिया था।

मां के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

VIDEO: रांची टेस्ट मैच में आकाश दीप के साथ हुआ स्कैम, बल्लेबाज क्लीन बोल्ड, फिर भी अंपायर ने नहीं दिया आउट 1

आकाश दीप (Akash Deep) राहुल द्रविड (Rahul Dravid) डेब्यू कैप लेने के बाद मां और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के पास पहुंचे। उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नीचें देखें वीडियो

Advertisment
Advertisment

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लिए हैं 104 विकेट

आकाश दीप (Akash Deep) का प्रदर्शन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का रहा है। उऩ्होंने 30 फर्स्ट क्लास मैच की 49 पारियों में 104 विकेट अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 60 रन देकर 6 विकेट हासिल करना है।औसत 23.58 का रहा है। लिस्ट ए की बात करें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने 28 मैचों में 42 विकेट हासिल किया है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

यह भी पढ़ेंः6 महीनों के अंदर पापा-भाई का हुआ निधन, पड़ोसियों के हाथों से खाई मार, काफी संघर्ष भरी हैं आकाश दीप की कहानी