VIDEO: Virat Kohli made Gambhir's most expensive bowler 'poor', 24.75 crore players in shock after seeing themselves beaten

विराट कोहली (Virat Kohli): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच एम.चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया।

जबकि आरसीबी सेम प्लेइंग 11 के साथ एक मुकाबले में उतरी है। वहीं, इस मुकाबले में आरसीबी टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पॉवरप्ले में कुछ बेहतरीन शॉट खेले। जिसे देख केकेआर के 24.75 करोड़ी सदमे में दिखे।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli ने ने जड़ा स्टार्क की गेंद पर शानदार छक्का

VIDEO: गंभीर के संबसे महंगे गेंदबाज को विराट कोहली ने बनाया 'बेचारा', खुद की पिटाई देख सदमे में 24.75 करोड़ी खिलाड़ी 1

आरसीबी और केकेआर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई।

विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में फ्लिक का शानदार छक्का जड़ा। जिसे देख तेज गेंदबाज स्टार्क भी हैरान रह गए। बता दें कि, आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। स्टार्क की पिटाई देखर टीम ने मेंटोर गौतम गंभीर भी काफी मायुश दिखे।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली ने बनाए 83 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 83 रनों की पारी खेली। जिसके चलते आरसीबी 20 ओवर में 182 रन बनाने में सफल रही। कोहली ने 59 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए। अपनी पारी में कोहली ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली अब आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

स्टार्क महंगे साबित हुए

बता दें कि, आईपीएल 2024 में केकेआर टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बार फिर महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 47 रन दिए। स्टार्क अबतक आईपीएल 2024 में एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए हैं। पहले मुकाबले में स्टार्क 4 ओवर में 53 रन दिए थे। जिसके चलते अब उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (डब्ल्यू), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

Also Read: वड़ा पाव वाली की तरह IPL 2024 में वायरल हो गई ये मिस्ट्री गर्ल? रोहित से लेकर हार्दिक तक साथ में खींचा रहे फोटो