'इस बार ट्रॉफी...', विराट कोहली ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 का टाइटल जीतने का किया वादा 1

विराट कोहली (Virat Kohli): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और लीग का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल 2024 में अब महज 2 दिन का समय बचा हुआ है, जिसके चलते सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं।

आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 19 मार्च को अपने नई जर्सी का ऐलान किया। बता दें कि, इस दौरान टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) भी नजर आए। वहीं, लगभग 2 महीने क्रिकेट से दूर चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने RCB फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है और आईपीएल ट्रॉफी जीतने का वादा किया है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी!

'इस बार ट्रॉफी...', विराट कोहली ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, IPL 2024 का टाइटल जीतने का किया वादा 2

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी उन्बॉक्स जर्सी इवेंट के दौरान अपने सभी फैंस ने वादा किया है और कहा कि, इस बार टीम चैंपियन बन सकती है।

कोहली ने सभी फैंस को वादा करते हुए कहा कि, “जैसा कि सभी जानते हैं, मैं हमेशा यहां रहूंगा। उस टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगा जो आईपीएल पहली बार जीतेगा… मैं प्रशंसकों के लिए, फ्रेंचाइजी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा… यह एक तरह का है यह मेरा भी कई सालों का एक सपना है, यह जानना कि आईपीएल जीतना कैसा लगता है।” कोहली के इस बयान से यह साफ हो रहा है कि, टीम इस बार ट्रॉफी जीतने के लिए हर मुमकिन प्रयास करेगी।

अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है टीम

अबतक आईपीएल के कुल 16 सीजन खेले जा चुकें हैं। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम अबतक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। जिसके चलते टीम को जमकर ट्रोल किया जाता है। लेकिन इस बार टीम ने अपने स्क्वाड में कई बेहतरीन टी20 फॉर्मेट खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते टीम इस बार आईपीएल की चैंपियन बन सकती है। आरसीबी आईपीएल में साल 2008, 2011 और 2016 में फाइनल तक का सफर तय की थी। लेकिन टीम को तीनों बार ही हार का सामना करना पड़ा था।

Virat Kohli से होंगी उम्मीदें

आरसीबी टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से इस बार टीम उम्मीद करेगी की वह अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करे और टीम को चैंपियन बनाए। कोहली ने साल 2016 में में अकेले दम पर टीम को फाइनल तक लेकर गए थे। क्योंकि, इस सीजन में कोहली ने 4 शतक की मदद से 973 रन बनाए थे।

जबकि इस बार भी कोहली कुछ इस तरह का ही प्रदर्शन करना चाहेंगे। कोहली अबतक आरसीबी की तरफ से कुल 237 मैच खेल चुकें हैं। जिसमें उन्होंने 130 की स्ट्राइक रेट और 37.25 की औसत से 7263 रन बनाए हैं। कोहली अबतक आईपीएल में 7 शतक भी जड़ चुकें हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 113 रन का रहा है।

पिछले सीजन में की थी शानदार बल्लेबाजी

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन टीम के किसी अन्य बल्लेबाजों और गेंदबाज़ों का साथ नहीं मिला। जिसके चलते टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई। कोहली ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलें थे। जिसमें उन्होंने 53.25 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए थे। जबकि इस सीजन में भी भी कोहली ने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 12 भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर, 3 नामों के लिए इन 7 खिलाड़ियों पर फाइट