Virat Kohli

Virat Kohli : टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में होने वाले वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का सुख साल 2007 में महसूस किया था. साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीत अर्जित करने के बाद से लेकर अब टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में एक भी ख़िताब जीतने का मौका नहीं मिला है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बीसीसीआई ने 17 सालों के बाद एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए चाणक्य नीति अपनाई है. जिसके अनुसार इस वर्ष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के लिए नई भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में इस रोल में नज़र आ सकते है विराट कोहली

Virat Kohli

आईपीएल 2024 के सीजन से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में विराट कोहली की जगह तय भी नहीं मानी जा रही थी लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक खेले 7 मुक़ाबलों में 72 से अधिक की औसत और 147 की अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 361 रन बनाए है.

विराट कोहली (Virat Kohli) के इसी प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 में भी बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभाने का मौका दे सकती है.

ओपनर के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में भी शानदार है विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल में टीम के लिए अब तक 9 मुक़ाबलों में सलामी बल्लेबाज़ का रोल निभाया है. इन 9 मुक़ाबलों में विराट कोहली ने 400 रन बनाए है. इस दौरान विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के एकमात्र शतक भी जड़ा है.उसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में टीम के लिए 2 अर्धशतकीय पारी खेली है.

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग

वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सिलेक्शन कमेटी विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकती है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनर का रोल निभाते है तो इससे टीम के पास मिडिल ऑर्डर में एक और फिनिशर खिलाने का मौका मिल जाएगा. इससे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पहले से अधिक बैलेंस्ड नज़र आएगी.

यह भी पढ़े : क्या सारा तेंदुलकर और शुभमन का हो गया है ब्रेकअप? GT कैप्टन की इस हरकत ने अटकलों का बाजार किया गर्म