Virender Sehwag will become the new chief selector of Team India, Ajit Agarkar leave due to this reason

Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को कई सालों तक अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अब जल्द ही एक नए तरीके से टीम को जीत दिलाते दिखाई देने वाले हैं। साल 1999 से लेकर 2013 तक भारतीय टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभाने वाले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अब मुख्य चयनकर्ता पद की जिम्मेदारी निभाने वाले हैं। सहवाग को मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की छुट्टी करने के बाद जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Virender Sehwag को बनाया जाएगा मुख्य चयनकर्ता!

Virender Sehwag will become the new chief selector of Team India, Ajit Agarkar leave due to this reason

Advertisment
Advertisment

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने काफी लम्बे समय तक अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया (Team India) को अहम मैचों में जीत दिलाने का काम किया है और अब वह मुख्य चयनकर्ता पद के तौर पर टीम को जीत दिलाने का काम करते दिखाई देने वाले हैं। भारत के ऑल टाइम दिग्गजों में शुमार सहवाग को मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की जगह मुख्य चयनकर्ता पद की जिम्मेदारी मिलने वाली है। चूंकि अजीत अगरकर का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है।

जल्द खत्म होने वाला है अगरकर का कार्यकाल!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का कार्यकाल खत्म होने वाला है, जिस वजह से बोर्ड ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को नया चयनकर्ता बनाने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसके चलते कुछ भी कहना मुश्किल है।

लेकिन कई रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सहवाग का अगला मुख्य चयनकर्ता बनना तय है। ऐसे में देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बीसीसीआई (BCCI) क्या फैसला लेती है। मामूल हो कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से होने जा रहा है और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। बता दें  कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड टीम के साथ 5 जून को खेलने है।

सहवाग का क्रिकेट करियर

45 वर्षीय वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने साल 1999 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था और साल 2013 में उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेला था। इस दौरान 251 वनडे मैचों में 35.05 की औसत और 104.33 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 8273 रन बनाए थे, जिसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही 104 टेस्ट मैचों में की 180 पारियों में उन्होंने 49.34 की औसत और 82.23 के स्ट्राइक रेट के साथ 8586 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। इसके साथ ही 19 टी20 मैचों में उन्होंने 394 रन बनाए हैं। हालांकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से केवल 1 अर्धशतक निकला है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा जब तक बने रहेंगे कप्तान, तब तक अपने इन 3 दुश्मनों को नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका, निकाल रहे पूरी दुश्मनी