when-and-where-will-semi-final-matches-be-held-in-world-cup-2023-know-complete-information

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच रहा है. सभी टीमों ने लगभग अपने -अपने मुकाबले खेल लिए है. वर्ल्ड कप 2023 इसके साथ ही अब सेमीफाइनल मैचों की तस्वीर भी साफ होती हुई दिखाई दे रही है. टीम इंडिया ने 16 अंको के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

इसके साथ ही 12-12 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल में अपनी-अपनी सीट पक्की कर ली है. चौथे स्थान के लिए अभी भी लड़ाई चल रही है. कौनसी होगी चौथी टीम, किस टीम से होगा और कहां होगा टीम इंडिया का मुकाबला. कौन होगा दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने.  आइये जानते हैं पूरी खबर.

Advertisment
Advertisment

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में होगा

Team India World cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अंक तालिका में टाॅप पर रहने वाली 4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. टीम इंडिया अपने 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 16 अंको के साथ पहले स्थान पर है, और लीग स्टेज में अब कोई और टीम 16 अंको को आंकड़े पर नहीं पहुंच सकती इसीलिए तय है कि टीम इंडिया ही पहले स्थान पर रहेगी.

पहले स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला चौथ स्थान की टीम के साथ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अब टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कोई टीम मुकाबले में हो सकती है. लेकिन अगर बचे हुए मुकाबले देखें तो न्यूजीलैंड के भारत के साथ 15 नंवबर को होने वाले मुकाबले में खेलने के ज्यादा आसार हैं.

दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में होगा

दूसरे सेमीफाइनल की तस्वीर बिल्कुल साफ हो चुकी है. दूसरे सेमीफाइनल में अंक तालिका में दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम मौजूद है फिलहाल तो वहीं तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, दोनो ही टीमों के 12-12 अंक हैं.

Advertisment
Advertisment

अभी दोनों के ही 1-1 मुकाबले बाकी हैं. लीग स्टेज में बात करें तो साउथ अफ्रीका ने बड़े ही शानदार तरीके से हराया था. इन दोंनो टीमों के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.

Also Read: सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा ने उठाया बड़ा कदम, अचानक केएल राहुल को टीम से किया बाहर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.