When Smriti Mandhana fulfilled King Kohli's dream, Virat jumped with joy, congratulated on video call

Smriti Mandhana: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आखिरकार 16 सालों के बाद अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह ट्रॉफी वूमेंस प्रीमियर लीग सीजन 2 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीती है। आरसीबी ने यह ट्रॉफी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई में जीती है।

इस जीत से बैंगलोर के सभी खिलाड़ी काफी खुश हैं। इसी खुशी के मौके पर बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वीडियो कॉल करके स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बधाई दी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल रही है।

Advertisment
Advertisment

Smriti Mandhana ने दिलाई आरसीबी को पहली ट्रॉफी

When Smriti Mandhana fulfilled King Kohli's dream, Virat jumped with joy, congratulated on video call

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक एक भी एक ट्रॉफी अपने नाम नहीं की थी। लेकिन अब आखिरकार बैंगलोर ने 16 सालों के बाद अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है। आरसीबी ने यह ट्रॉफी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई में WPL सीजन 2 यानी WPL 2024 में जीती है।

WPL 2024 के फाइनल में आरसीबी का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से हुआ था, जिसे आरसीबी ने बड़े ही आसानी से जीत लिया है। इस जीत से तमाम आरसीबी फैंस और खिलाड़ी काफी खुश हैं। इसी खुशी के मौके पर आरसीबी की शान विराट कोहली ने वीडियो कॉल करके स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बधाई दी है।

विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर दी स्मृति मंधाना को बधाई

बता दें कि किंग कोहली अपनी कप्तानी में आज तक आरसीबी को ट्रॉफी नहीं जीता सके हैं और न ही किसी अन्य कप्तान ने आज तक बैंगलोर को कोई ट्रॉफी जिताई है। ऐसे में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) द्वारा आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने पर सभी का खुश होना लाजमी है। इसी खुशी को जाहिर करने के लिए विराट ने बीती रात मुकाबले ख़त्म होने के तुरंत बाद ही वीडियो कॉल करके टीम को बधाई दी है। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।

Advertisment
Advertisment

वीडियो कॉल के दौरान कोहली ने किया डांस

वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पहली बार चैंपियन बनने पर काफी खुश हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किंग कोहली वीडियो कॉल पर ही साथी खिलाड़ियों के साथ डांस कर रहे हैं और सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि आरसीबी के कई अन्य खिलाड़ियों ने भी महिला टीम को बधाई दी है। बैंगलोर के पहली बार चैंपियन बनने पर विराट कोहली के अलावा क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल के साथ कई अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

आरसीबी और डीसी (RCB vs DC) के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनका यह फैसला काफी हद तक गलत साबित हुआ। लाख कोशिशों के बावजूद दिल्ली ने सिर्फ 111 रन ही बनाए थे, जिसे बैंगलोर ने 8 विकेट रहते ही बड़े ही आसानी से जीत लिया और इस जीत के साथ ही स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें: पूरी तरह खत्म हो चुका इन 3 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों का करियर, फिर भी संन्यास का ऐलान करने को नहीं राजी