Whose cover drive is better Kohli or Babar? Shaheen Afridi took the name of this batsman

Shaheen Afridi: भारत और पाकिस्तान के महान क्रिकेटर की हमेशा से  तुलना होती है। पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक गेंदबाज हुए हैं तो भारत के पास  महान बल्लेबाजों की फौज रही है। मॉर्डन क्रिकेट में भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) के बीच तुलना की जाती है। यूं तो पाकिस्तान में भी विराट कोहली के बल्लेबाजी की तारीफ होती है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को कई पाकिस्तानी खिलाड़ी फैंस विराट से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं।

विराट के कवर ड्राइव से बेहतर बाबार के द्वारा लगाए गए कवर ड्राइव की तारीफ करते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) से जब पूछा गया कि बाबर और कोहली में किसका कवर ड्राइव अच्छा है तो दोनों खिलाड़ियों ने बताया, लेकिन शाहीन के जबाव को सुनकर आमिर का दिया गया रिएक्शन काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

Advertisment
Advertisment

शाहीन ने बाबर के कवर ड्राइव को बताया बेस्ट

कोहली या बाबर किसकी कवर ड्राइव हैं बेहतर? शाहीन अफरीदी ने इस बल्लेबाज का लिया नाम 1

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपने शो वाइपर्स स्ट्रेट अप विद मलिक में शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर से  पूछा विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) में किसका करव ड्राइव सबसे बेस्ट है। इसपर पाकिस्तान के टी20 के कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बाबर आजम का नाम लिया। शाहीन के द्वारा बाबर का नाम लेने पर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir)  शाहीन की ओर चौंक कर देखते हैं, जिसके बाद शाहीन हंसने लगते हैं। इससे पहले आमिर ने बिना देर किए विराट कोहली के कवर ड्राइव को सबसे बेहतर बताया था।

विराट का अंतरराष्ट्रीय करियर

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए अबतक113 टेस्ट मैच की 191 पारियों में 8848 रन बनाए हैं। औसत 49.15 का रहा है।  विराट ने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाया है। वहीं वनडे की 292 मैचों की 280 पारियों में 13848 रन बनाए हैं। औसत 58.67 का रहा है। स्ट्राइक रेट 93.58 का रहा है। इस फॉर्मेट में विराट ने 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा विराट ने 117 टी20 मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। औसत 51.75 और स्ट्राइक रेट138.15 का रहा है।

बाबर का अंतरराष्ट्रीय करियर

बाबर आजम (Babar Azam)ने टेस्ट वनडे  और टी20 के मिलाकर कुल 278 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 311 पारियों में 13325 रनव बनाए हैं। बाबर 48 की औशतर से अंतराष्ट्रीय रन बनाए हैं। बाबर के बल्ले से कुल से 31 शतक और 91 अर्धशतक निकल चुका है।ल बाबर का सर्वाधिक स्कोर 196 का रहा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ेंःIPL 2024 में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग 11, कोहली इम्पैक्ट प्लेयर, तो डुप्लेसिस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खतरनाक खिलाड़ियों को देंगे मौका