Will Mitchell Starc not play IPL 2024 even after getting Rs 24.75 crore?

Mitchell Starc: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मानी जाती है और आज एक बार फिर से ये बात सिद्ध हो गई है. दरअसल, आज यानी 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

मिचेल स्टार्क इस डील के बाद से आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. हालांकि, इस वक्त सोशल मीडिया पर उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा जिसमें उन्होंने आईपीएल 2024 में हिस्सा ना लेने की बात कही है और केकेआर से माफी भी मांगी है.

Advertisment
Advertisment

क्या 24.75 करोड़ मिलने के बाद भी नही खेलेंगे मिचेल स्टार्क

Will Mitchell Starc not play IPL 2024 even after getting Rs 24.75 crore?

आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग होने के साथ-साथ सबसे पॉपलुर लीग मानी जाती है और इसी वजह से हर एक क्रिकेट खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेना चाहता है. हालांकि, हर किसी को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. लेकिन मिचेल स्टार्क को ना सिर्फ मौका मिला है इस बार तो उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी बना दिया है.

लेकिन आईपीएल ऑक्शन के बाद से अब उनकी एक ट्वीट वायरल हो रही है जिसमें वो आईपीएल 2024 में हिस्सा ना लेने की बात कह कोलकाता नाइट राइडर्स से माफी मांग रहे हैं. वायरल हो रही ट्वीट में मिचेल स्टार्क कहते हैं,

“मैं इस साल आईपीएल नहीं खेल रहा हूं. मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है और मैं अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) मैं आप से माफी मांगता हूं.”

Advertisment
Advertisment

क्या है इस ट्वीट की सच्चाई

मिचेल स्टार्क के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद से फैंस हैरान हैं, फैंस का कहना है कि जब उनको ये बात पहले से ही पता था कि उनकी वाइफ प्रेग्नेंट हैं तो उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन में हिस्सा ही नहीं लेना चाहिए तो वहीं कुछ फैंस उनके इस बयान का समर्थन कर रहे हैं.

हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्वीट मिचेल स्टार्क के द्वारा नहीं की गई है. ये एक फेक अकाउंट से ट्वीट की गई है. मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे और कोलकाता के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. उन्होंने आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने के बारे में अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें-फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया में 6 महीने बाद इस खिलाड़ी की वापसी, अफ्रीका के लिए भरी उड़ान

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki