Will Rohit Sharma become the captain of Punjab Kings? Team owner Preity Zinta herself told the whole truth

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार दावा किया जा रहा था कि वह अगले सीजन पंजाब किंग्स (PBKS) को ज्वाइन कर सकते हैं, जहां उन्हें कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसको लेकर दावा किया जा रहा था कि पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) ने खुद इस बात की पुष्टि की है।

लेकिन अब इस कहानी में एक अलग मोड़ आ गया है और प्रीति ज़िंटा के बयान ने इस पूरे मामले की सच्चाई को उजागर कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और प्रीति ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर क्या बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2025 में क्या Rohit Sharma बंगेंगे पंजाब किंग्स के कप्तान?

Will Rohit Sharma become the captain of Punjab Kings? Team owner Preity Zinta herself told the whole truth

दरअसल, जब से मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाया है तभी से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि वह अगले साल किसी अन्य टीम को ज्वाइन कर लेंगे। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसका खुलासा नहीं हो सका है।

इसी कड़ी में बीते कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि हिटमैन अगले सीजन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। इसको लेकर यहां तक दावा किया जा रहा था कि पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा का कहना है कि अगर रोहित ऑक्शन में आते हैं तो वह उन्हें खरीदने के लिए अपने आप को भी दांव पर लगा देंगी। मगर ऐसा कुछ नहीं होने वाला है और इसकी पुष्टि स्वयं प्रीति जिंटा ने की है।

रोहित शर्मा को लेकर प्रीति जिंटा ने दिया बड़ा बयान

सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही इन खबरों के बाद कई मीडिया चैनेलों ने भी इस बात का दावा करना शुरू कर दिया था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पंजाब किंग्स के खेमें में शामिल होने जा रहे हैं। मगर ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। पंजाब की मालिकन प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसको लेकर ट्वीट करने हुए लिखा है कि ये सभी खबरें पूरी तरह से फर्जी और आधारहीन हैं। वह रोहित का बहुत सम्मान करती हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन हैं।

Advertisment
Advertisment

लेकिन उन्होंने कभी भी किसी इंटरव्यू में उनकी चर्चा नहीं की है और न ही कुछ ऐसा बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके मन में शिखर धवन के प्रति भी बहुत सम्मान है और इस समय उनके चोटिल होने की वजह से ये खबरें फ़ैल रही हैं। बता दें कि इस सीजन पंजाब ने अभी तक कुछ ख़ास नहीं किया है, जिस वजह से ऐसी खबरें लगातर मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।

आईपीएल 2024 में पंजाब का प्रदर्शन

इस सीजन पंजाब किंग्स ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सीर्फ 2 मैचों में जीत मिली है। जबकि बाकि के पांचों मुकाबलों में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। मालूम हो कि पंजाब को अपना नेक्स्ट मैच 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के साथ खेलना है। ऐसे में देखना होगा कि क्या पंजाब कमबैक कर सकेगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: रातोंरात टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, आवेश खान-केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को भी मिली जगह