Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 23 मार्च के दिन IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच के माध्यम से मैदान में वापसी कर ली है। ऋषभ पंत की वापसी का सभी भारतीय समर्थक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे और अब उन्होंने अपने ही अंदाज से मैदान में वापसी की है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में कहा जा रहा है कि, अब इनके आ जाने से आगामी टी 20 वर्ल्डकप की टीम भी लगभग संतुलित नजर आ रही है और इसके साथ ही कई विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए भी भारतीय टीम के रास्ते बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक्सीडेंट की वजह से मैदान से बाहर थे Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2022 के दिसंबर महीने में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और इसके बाद से ही ये मैदान से दूर थे। भयावह चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने हार नहीं मानी और ये लगातार खुद की फिटनेस के ऊपर ध्यान देते रहे।

Advertisment
Advertisment

हालांकि इस दौरान कई बार यह भी खबरें आई कि, ऋषभ पंत को रिकवर होने में समय लगेगा, लेकिन कोई भी भारतीय समर्थक उम्मीद नहीं छोड़ा था और आज सबका चहीता खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान में अपने करतब दिखा रहा है।

इन 3 खिलाड़ियों के लिए काल बने Rishabh Pant

ईशान किशन

टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए मौजूदा समय किसी बुरे सपने से कम नहीं है, एक तो उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और इसके साथ ही साथ BCCI ने भी उन्हें अपने सालाना अनुबंध की सूची से बाहर कर दिया है। हालांकि यह कहा जा रहा था कि, अगर ईशान किशन IPL 2024 में शानदार खेल दिखाते हैं तो फिर इन्हें टी 20 वर्ल्डकप की टीम में मौका दिया जा सकता था। मगर अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी ने ईशान किशन के लिए टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं।

जितेश शर्मा

टीम इंडिया के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बीसीसीआई की मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टीम में मौका दे रही थी और इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि, अब जितेश शर्मा को टी 20 वर्ल्डकप की टीम में भी मौका दिया जा सकता है। लेकिन अब जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान में वापसी कर चुके हैं तो इनके लिए मौका बन पाना अब लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।

केएल राहुल

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल के बारे में कहा जा रहा था कि, अगर ये IPL 2024 में अपनी विकेटकीपिंग और मिडिलऑर्डर में बल्लेबाजी से लखनऊ की टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हैं तो फिर इन्हें आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है। हालांकि उस दौरान एक्सपर्ट्स यह भी दावा कर रहे थे कि, अगर देखा जाए तो केएल राहुल भारतीय टीम के अंदर जगह डीजर्व नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आ जाने के बाद से इनकी जगह के ऊपर भी खतरे के बादल मंडराते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – अक्षर पटेल ने दिया गद्दारी वाला बयान, कहा ‘मैं अपनी टीम को ही हराना चाहता…’

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...